Bank Holidays in October 2022: अक्टूबर का महीना आज से शुरू हो गया है. इस महीने में कई पर्व-त्योहार की वजह से कुल 21 दिनों की छुट्टियां हैं. ऐसे में अगर बैंक में आपको कोई जरूरी काम है तो जल्द निपटा लें, ताकि बाद में बैंक बंद होने की वजह से कोई परेशानी न हो. अक्टूबर के महीने में दुर्गा पूजा, गांधी जयंती, दिवाली, भाई दूज और छठ पूजा जैसे कई महत्वपूर्ण त्योहार हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के मुताबिक, इस महीने बैंक कुल 21 दिनों के लिए बंद रहेंगे. इन छुट्टियों में नियमित छुट्टियां भी शामिल हैं जैसे महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार. सभी राज्यों के लिए नियम अलग-अलग रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के मुताबिक, ये सभी छुट्टियां सभी राज्यों में लागू नहीं होंगी. RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays List 2022) के मुताबिक, बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में खास अवसरों की अधिसूचना पर भी निर्भर करता है. ग्राहकों को नहीं होगी परेशानी छुट्टियों के दिन भी ग्राहकों को बैंकिंग से संबंधित किसी भी काम में किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.  बैंकों की अधिकतर सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध हैं. इसलिए अवकाश वाले दिन भी आप बहुत से बैंकिंग कार्य घर बैठे ही निपटा सकते हैं. अक्टूबर में कब-कब रहेगी बैंक की छुट्टी 1 अक्टूबर – बैंक का अर्धवार्षिक क्लोजिंग (पूरे देश में बैंक बंद) 2 अक्टूबर – रविवार और गांधी जयंती (पूरे देश में बैंकों की छुट्टी) 3 अक्टूबर – महाअष्टमी (दुर्गा पूजा) (अगरतला, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता, पटना, रांची में बैंकों में अवकाश) 4 अक्टूबर – महानवमी/श्रीमंत शंकरदेव का जन्मोत्सव (अगरतला, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, कोलकाता, चेन्नई, गंगटोक, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, शिलांग, तिरुवनन्तपुरम में अवकाश) 5 अक्टूबर – दुर्गा पूजा/दशहरा - विजय दशमी को लेकर पूरे देश में बैंकों की छुट्टी 6 और 7 अक्टूबर – दुर्गा पूजा (दशाईं) गंगटोक में बैंक बंद 8 अक्टूबर– दूसरा शनिवार बैंकों में अवकाश 9 अक्टूबर – रविवार बैंकों की छुट्टी 13 अक्टूबर – करवा चौथ शिमला में बैंक बंद 14 अक्टूबर – ईद-ए-मिलाद-उल-नबी - जम्मू, श्रीनगर में बैंकों का अवकाश 16 अक्टूबर – रविवार 18 अक्टूबर – कटि बिहू - गुवाहाटी में बैंकों की छुट्टी 22 अक्टूबर – चौथा शनिवार बैंकों की छुट्टी 23 अक्टूबर – रविवार- बंद रहेंगे बैंक 24 अक्टूबर – काली पूजा /दिवाली / नरक चतुर्दशी) (गंगटोक, हैदराबाद और इंफाल को छोड़कर पूरे देश में बैंकों की छुट्टी) 25 अक्टूबर – लक्ष्मी पूजा/दिवाली/गोवर्धन पूजा ( गंगटोक , हैदराबाद, इंफाल और जयपुर में बंद रहेंगे बैंक) 26 अक्टूबर – गोवर्धन पूजा/विक्रम संवत नव वर्ष दिवस/भाई दूज समेत अन्य पर्व- अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेंगलुरु, देहरादून, गैगटाक, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, शिमला, श्रीनगर में बैंकों का अवकाश. 27 अक्टूबर – भाई दूज / चित्रगुप्त जयंती / लक्ष्मी पूजा / दीपावली / निंगोल चक्कूबा ( गंगटोक, इंफाल, कानपुर, लखनऊ में बैंकों की छुट्टी) 30 अक्टूबर – रविवार बैंकों की छुट्टी 31 अक्टूबर – सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन/सूर्य षष्ठी डाला छठ (सुबह की अर्घ्य)/छठ पूजा (अहमदाबाद, रांची और पटना में बंद रहेंगे बैंक.