आंगनबाड़ी-आशा बहनों! आयुष्मान योजना के दायरे में आयीं तो क्या-क्या होंगे फायदे! बजट के बाद जानिए काम की बात
आयुष्मान भारत योजना में अब आशा वर्कर्स और आंगनवाड़ी वर्कर्स को भी शामिल किया जाएगा. आयुष्मान भारत एक सरकारी योजना है. इसे अब प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से जाना जाता है.
Ayushman Bharat Yojana for Anganwadi-Asha Workers: 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में छठवां बजट पेश किया. बजट के दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी-आशा बहनों को लेकर बड़ी घोषणा की है. वित्त मंत्री ने कहा कि अब आयुष्मान भारत योजना में अब आशा वर्कर्स और आंगनवाड़ी वर्कर्स को भी शामिल किया जाएगा. आयुष्मान भारत एक सरकारी योजना है. इसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana- PMJAY) के नाम से जाना जाता है. जान लीजिए कि अगर आप इस योजना के दायरे में आयीं तो आपको क्या-क्या फायदे मिलेंगे.
जानिए आयुष्मान भारत योजना के फायदे
आयुष्मान भारत स्कीम के तहत 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है. इलाज के दौरान इसमें दवाई की लागत, चिकित्सा आदि का खर्च को सरकार की ओर से वहन किया जाता है. आयुष्मान भारत में 1760 बीमारियों का इलाज होता है. हालांकि अब सरकार ने इसमें से मलेरिया, मोतियाबिंद ,सर्जिकल डिलीवरी, नसबंदी और गैंग्रीन जैसी 196 बीमारियों को प्राइवेट अस्पताल में होने वाले ट्रीटमेंट से हटा दिया है. मतलब इन 196 बीमारियों का इलाज आयुष्मान कार्ड धारक प्राइवेट अस्पताल में नहीं करवा सकेंगे, लेकिन सरकारी अस्पताल में इनका इलाज जारी रहेगा. जो लोग इस स्कीम के पात्र हैं, उनके लिए एक आयुष्मान कार्ड दिया जाता है, जिसके जरिए वे अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा का लाभ ले सकते हैं.
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
इस स्कीम के पात्र लोगों को रजिस्ट्रेशन कराना होता है. रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपने नजदीकी अटल सेवा केंद्र या जन सेवा केंद्र में जाना होगा और अपने सभी मूल दस्तावेजों की छाया प्रति/फोटोकॉपी जमा करानी होगी. इसके बाद जन सेवा केंद्र की ओर से उन छायाप्रति का असली दस्तावेजों से सत्यापन करना होगा. इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाएगा. रजिस्ट्रेशन के 10 से 15 दिनों के बाद आपको जन सेवा केन्द्र द्वारा गोल्डन कार्ड मिलेगा. इसके बाद आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
ऐसे देखें अपने शहर के अस्पतालों की लिस्ट
- Ayushman Mobile App की मदद से आप स्कीम के तहत लिस्टेड अस्पतालों की सूची देख सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर फोन में Ayushman Bharat PM-JAY एप इंस्टॉल करें.
- एप को ओपन करने पर Ayushman Yojana App पर मौजूद कई services दिखाई देंगी. आप उसमें से Find Empanelled Hospitals पर क्लिक करें.
- इसके बाद राज्य का नाम, शहर का नाम और जिस रोग से जुड़ा इलाज चाहिए उसके विभाग को सेलेक्ट करें. जैसे फेफड़ों के पेशेंट्स के इलाज के लिए पल्मोनरी को सेलेक्ट करना होगा.
- इसके बाद सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद गूगल मैप पर जिस राज्य, जिस शहर और जिस बीमारी से संबंन्धित अस्पतालों की लिस्ट आपने सर्च की है, वो सामने दिखने लगेंगे.
- ये अस्पताल लाल रंग के निशान के तौर पर दिखेंगे. आप जिस अस्पताल पर क्लिक करेंगे, उसका नाम और पता आपके सामने आ जाएगा.
- इसके अलावा नीचे कॉल करने के लिए बटन भी मौजूद होगा. इस पर टैप करके आप सीधेतौर पर हॉस्पिटल से बात भी कर सकते हैं.
03:34 PM IST