Ayushman Bharat Yojana: 5 लाख तक का फ्री इलाज देने वाला आयुष्मान कार्ड अगर गुम हो जाए तो क्या करें?
आयुष्मान भारत के पात्र लोगों को 5 लाख तक के फ्री इलाज की सुविधा मिलती है, लेकिन अगर आपका कार्ड कहीं गुम हो जाता है, तो इसे दोबारा कैसे प्राप्त करेंगे? यहां जानिए इसके बारे में.
ABY: अंतरिम बजट में जब से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आयुष्मान भारत योजना के दायरे में आंगनबाड़ी और आशा बहनों के आने की बात कही है, तब से ये स्कीम चर्चा में है. आयुष्मान भारत स्कीम को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana) के नाम से जाना जाता है. ये स्कीम देश के कम आय वाले लोगों को हेल्थ कवरेज देती है. आयुष्मान भारत योजना के दायरे में आने वाले लाभार्थी सरकारी या लिस्टेड प्राइवेट अस्पतालों में 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा ले सकते हैं.
जो भी लोग इस स्कीम के पात्र हैं, उनको सरकार की ओर से आयुष्मान कार्ड जारी किया जाता है. इस कार्ड की मदद से ही योजना का लाभ लिया जाता है. लेकिन मान लीजिए कि अगर आपका कार्ड कहीं गुम हो जाता है, तो इसे दोबारा कैसे प्राप्त करेंगे? यहां जानिए
कार्ड खो जाने की स्थिति में क्या करें
आयुष्मान कार्ड खो जाने पर आप नजदीकी आयुष्मान केंद्र या स्वास्थ्य विभाग के किसी कार्यालय में जाकर एक नया कार्ड बनवा सकते हैं. इसके अलावा अगर आपको अपने क्षेत्र में किसी आयुष्मान मित्र का पता है, तो उनसे संपर्क करें और उनकी मदद से भी नया कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. आप चाहें तो खुद भी आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. जानिए क्या है इसकी प्रक्रिया -
- ऑनलाइन कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले https://beneficiary.nha.gov.in/ वेबसाइट पर विजिट करें.
- अब आपके आपके सामने National Health Authority (NHA) पोर्टल का होमपेज खुल जाएगा.
- इसके बाद दाहिनी तरफ आपको लॉग इन का बॉक्स दिखेगा, यहां आप Beneficiary के विकल्प पर क्लिक कर दें.
- अब आप अपने आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को दर्ज करें और मोबाइल पर आए ओटीपी से वेरिफाई करें.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, जहां आप अपने राज्य और जिले का चुनाव करें और Scheme सेक्शन में PMJAY का चुनाव करें.
- अब आप Family ID, Aadhaar Number, Name, Location - Rural, Location -Urban, PMJAY ID की मदद से खुद को वेरीफाई करें और Ayushman Card Check करने के लिए Search बटन पर क्लिक कर दें.
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको उस आधार आईडी या फैमिली आईडी से जुड़े सभी Ayushman Bharat Card दिखने लगेंगे.
- अब आप अगर अपना Ayushman Bharat Health Card डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आप ऊपर दिए गए Download Card के विकल्प पर क्लिक करें.
- अब आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP की मदद से खुद को Verify करना होगा.
- अब आप जिस Ayushman Bharat Card को डाउनलोड करना चाहते हैं, आप उसका चयन करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं.
- ऐसा करने के बाद आपका आयुष्मान कार्ड पीडीएफ के रूप में डाउनलोड हो जाएगा. उसका प्रिंटआउट निकलवाकर आप हार्ड कॉपी के तौर पर इसे तब्दील करवा सकते हैं.