अयोध्या का मेगा प्लान- सरयू में चलेगा क्रूज, बनेगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जानिए राम नगरी में और क्या होगा?
अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब अयोध्या के विकास के लिए मेगा वर्क प्लान तैयार हो रहा है. इसमें सरयू नदी पर क्रूज (पानी का छोटा जहाज) चलाना भी शामिल है.
अयोध्या में सरयू नदी के किनारे लगभग 100 एकड़ में पूरा इलाके का कायाकल्प किया जाएगा. (फोटो: Zeebiz.com Exclusive)
अयोध्या में सरयू नदी के किनारे लगभग 100 एकड़ में पूरा इलाके का कायाकल्प किया जाएगा. (फोटो: Zeebiz.com Exclusive)
अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब अयोध्या के विकास के लिए मेगा वर्क प्लान तैयार हो रहा है. इसमें सरयू नदी पर क्रूज (पानी का छोटा जहाज) चलाना भी शामिल है. अयोध्या मंडल के सूचना उप निदेशक मुरलीधर सिंह के मुताबिक, सबसे पहले अयोध्या तीर्थ विकास परिषद का गठन किया जायेगा. सरयू नदी पर एक क्रूज चलाये जाने की भी योजना है, मगर अयोध्या को तिरुपति जैसा शहर बनाने में कम से कम चार साल का समय लगेगा.
इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनेगा
सिंह के मुताबिक, अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की भी योजना है. इसके लिए पहले काम होगा. अप्रैल 2020 में राम नवमी पर पहली उड़ान भरी जा सकेगी. अयोध्या में रेलवे स्टेशन का विस्तार किया जाएगा, जिसमें 100 करोड़ रुपए का खर्च आएगा. अयोध्या से फैजाबाद के बीच 5 किलोमीटर का फ्लाईओवर बनेगा. सरयू नदी के किनारे भगवान राम की 251 मीटर की विश्व की सबसे बड़ी मूर्ति बनेगी. दिसंबर से 5 पांच सितारा होटल का काम भी शुरू हो जायेगा . दिसंबर में 10 बड़े रिजॉर्ट के निर्माण का काम भी शुरू होगा.
100 एकड़ में बनेगी राम प्रतिमा
अयोध्या में सरयू नदी के किनारे लगभग 100 एकड़ में पूरा इलाके का कायाकल्प किया जाएगा. 251 मीटर ऊंची भगवान श्रीराम की मूर्ति बनाई जाएगी. यह विश्व की सबसे बड़ी मूर्ति होगी. इसमें 20 मीटर ऊंचा चक्र भी होगा. मूर्ति के नीचे 50 मीटर का बेस होगा. भगवान श्रीराम के हाथ में धनुष, तीर और तरकश होगा. अयोध्या में 10 श्रीराम द्वार बनाये जाएंगे.
TRENDING NOW
म्यूजियम भी बनेगा
50 मीटर ऊंचे बेस/पेडेस्टल के नीचे ही भव्य और आधुनिक म्यूजियम बनाया जाएगा, जिसमें भगवान श्रीराम के जीवन से जुड़ी चीजों को रखा जाएगा. यही नहीं इस म्यूजियम में अयोध्या का इतिहास और इक्ष्वाकु वंश के राजा मनु से लेकर श्रीराम जन्म भूमि तक का इतिहास होगा. आधुनिक तकनीक के माध्यम से इस म्यूजियम में भगवान विष्णु के सभी अवतारों को भी दिखाया जाएगा.
ढाई वर्ष में मंदिर बनकर होगा तैयार!
मंदिर निर्माण के लिए अभी तक 65 प्रतिशत पत्थर तराशे जा चुके हैं और अगर 2000 कारीगर एक दिन में 8 घंटे काम करते हैं तो ढाई वर्ष में मंदिर बनकर तैयार हो जायेगा. सिंह के मुताबिक, अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के आसपास के 5 किलोमीटर के मंदिरों की देखभाल की जिम्मेदारी भी प्रस्तावित ट्रस्ट देखेगा. मंदिर के पास 77 एकड़ परिसर में कई धार्मिक संस्थान बनायें जायेंगे. इनमें राम मंदिर के पास में गोशाला, धर्मशाला ओर वैदिक संस्थान के साथ कई धार्मिक परिसर शामिल होंगे.
राम मंदिर परिसर की खासियत
- राम कुटिया (कॉटेज)
- सात्विक भोजनालय
- विश्राम गृह
- बड़े होटल
- राम लीला मैदान
- गुरूकुल
- सरयू घाट
- ऑडिटोरियम
- वनवास (बगीचा)
- पार्किंग
- गौशाला
- बंदरों के उपचार के लिए अस्पताल
- वैदिक पुस्तकालय
- सर्विस रोड
- पेडेस्टल प्लाजा
01:49 PM IST