Axis Bank के टॉप अधिकारी नीलकंठ मिश्र बने UIDAI के चेयरपर्सन, जानिए उनके बारे में
नीलकंठ मिश्र के अलावा कोटक महिंद्रा AMC के एमडी नीलेश शाह और आईआईटी दिल्ली में कम्प्यूटर साइंस की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ मौसम को पार्ट टाइम मेंबर नियुक्त किया गया. ये तीनों अपने पद पर 3 साल या 65 वर्ष की उम्र तक, जो पहले हो, तब तक पद पर बने रहेंगे.
एक्सेस बैंक के टॉप अधिकारी नीलकंठ मिश्र को UIDAI का चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है. नीलकंठ मिश्र अभी मुख्य अर्थशास्त्री, एक्सिस बैंक और वैश्विक अनुसंधान प्रमुख, एक्सिस कैपिटल (Chief Economist, Axis Bank and Head of Global Research, Axis Capital) हैं. वहीं कोटक महिंद्रा AMC के एमडी नीलेश शाह और आईआईटी दिल्ली में कम्प्यूटर साइंस की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ मौसम को पार्ट टाइम मेंबर नियुक्त किया गया. ये तीनों अपने पद पर 3 साल या 65 वर्ष की उम्र तक, जो पहले हो, तब तक पद पर बने रहेंगे.
नीलकंठ मिश्र को ग्लोबल इकोनॉमी का एक्सपर्ट माना जाता है. एक्सिस बैंक को जॉइन करने से पहले वो क्रेडिट सुईस में थे. वहां वे क्रेडिट सुइस की स्थानीय इकाई में अनुसंधान के प्रमुख थे. उन्होंने मार्च में एक्सिस बैंक जॉइन किया था. फिलहाल वे चीफ इकोनॉमिस्ट और ग्लोबल रिसर्च के हेड के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इसके अलावा वो बैंक के बोर्ड के सदस्य हैं, साथ ही प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद का हिस्सा हैं.
बता दें कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण UIDAI आधार कार्ड जारी करने वाली नोडल इकाई हैं. इसमें ये नियुक्तियां बोर्ड में मौजूद खाली पदों को भरने के लिए की गई है. अभी तक अमित अग्रवाल भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के प्रमुख के रूप में पद संभाल रहे थे. अग्रवाल 1993 के बैच के अधिकारी हैं, जिन्हें इसी साल जून में UIDAI का सीईओ नियुक्त किया गया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें