Auto Strike in Bengaluru: आज से बेंगलुरु में ऑटो ड्राइवर करेंगे हड़ताल, ई-बाइक टैक्सियों पर बैन लगाने की मांग
Auto Strike in Bengaluru: बेंगलुरु में आज से ऑटो ड्राइवर यूनियन फेडरेशन ने शहर में अवैध रूप से चल रही रैपिडो बाइक टैक्सी और अन्य ई-बाइक टैक्सी सेवाओं के खिलाफ हड़ताल का ऐलान कर दिया है.
Auto Strike In Bangalore: बेंगलुरु में आज से ऑटो ड्राइवर यूनियन फेडरेशन ने शहर में अवैध रूप से चल रही रैपिडो बाइक टैक्सी और अन्य ई-बाइक टैक्सी सेवाओं के खिलाफ हड़ताल का ऐलान कर दिया है. यूनियन लंबे समय से इन बाइक टैक्सियों पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहा है. उनका कहना है कि ये बाइक टैक्सियां ऑटो रिक्शा चालकों की आजीविका को खतरा बनते जा रही है.
24 घंटे की हड़ताल करेंगे ऑटो चालक ऑटो चालकों ने सोमवार से 24 घंटे हड़ताल की घोषणा की है. चालक बेंगलुरु सिटी स्टेशन से मुख्यमंत्री आवास तक मार्च भी निकालेंगे. यूनियन के संयोजक एम मंजूनाथ ने कहा है कि सरकार अवैध रैपिडो बाइक टैक्सी के खिलाफ कोई कार्रवाई न करके ऑटो चालकों के हितों की रक्षा करने में विफल रही है. उन्होंने कहा, इन बाइक टैक्सियों ने ऑटो चालकों की आजीविका को नष्ट कर दिया है. इसको लेकर ऑटो चालकों ने सरकार से कई बार हड़ताल की घोषणा की है. इसी महीने वीडियो हुआ था वायरल बेंगलुरु में में इसी महीने एक वीडियो वायरल हुआ था, इसमें एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर रैपिडो राइडर को परेशान कर रहा था. घटना सामने आने के बाद ऑटो रिक्शा ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया था.परिवहन विभाग ने 16 दिसंबर को बाउंस की मूल कंपनी विकेड राइड को राज्य में ई-बाइक टैक्सी चलाने का लाइसेंस जारी किया था. सरकार ने 5 किमी के लिए 25 रुपये और 10 किमी के लिए 50 रुपये किराया तय किया है.