महाराष्ट्र के एक एटीएम के बाहर उस लोगों की भीड़ आ गई, जब ATM से अचानक पांच गुना ज्यादा पैसा निकलने लगे. नागपुर जिले में एक ATM मशीन से एक व्यक्ति ने 500 रुपये निकालना चाहा, जिसके बाद एटीएम से पांच सौ रुपये के 5 नोट निकल गए. ये देखते ही उसे बड़ा आश्चर्य हुआ और उसने एक बार फिर से 500 रुपये निकाला. इस बार भी ATM से 2,500 रुपये निकले. यह घटना बुधवार को नागपुर शहर से लगभग 30 किलोमीटर दूर खापरखेड़ शहर के एक निजी बैंक के ATM से हुई.

एटीएम के बाहर लगी भीड़

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देखते ही देखते यह खबर जंगल की आग की तरह फैल गई और एटीएम के बाहर कैश निकालने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. बाद में, एक बैंक कस्टमर ने इस बात की सूचना लोकल पुलिस को दे दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर एटीएम को बंद करा दिया और इस बात की सूचना बैंक को दे दी.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

क्या था मामला

पुलिस ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण ATM से अतिरिक्त कैश निकल रहा था.

बैंक के अधिकारी ने बताया कि 500 रुपये के नोटों को गलती से ATM के 100 रुपये के ट्रे में रखा गया था. उन्होंने बताया कि इस संबंध में अब तक कोई मामला नहीं दर्ज कराया गया है.