देश में इनोवेशन को बढ़ावा देने लिए नीति आयोग की ओर से अटल नवाचार मिशन (एआईएम) (Atal Innovation Mission) शुरू किया जा रहा है. बुधवार को नई दिल्ली में कम्यूनिटी इनोवेशन के लिए एक नए प्रमुख कार्यक्रम को शुरू किया जाएगा. इस कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ और पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस एवं इस्पात मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान करेंगे.

नई खोज की भावना को प्रोत्साहित करेंगे
इस नई पहल का उद्देश्य देश में इनोवेशन की भावना को प्रोत्साहन देना है. इस पहल के बारे में जानकारी देते हुए एआईएम के मिशन निदेशक आर.रमानन ने कहा कि इस नई पहल का उद्देश्य इनोवेशन के लिए देश में एक महौल तैयार करना व उचित सामाजिक इकोसिस्टम तैयार करना है.
 
इन शहरों के लिए तैयार किए गए कार्यक्रम
इस मिशन के तहत देश में नई खोज के लिए बुनियादी ढांचे को सामान्य रूप से उपलब्ध कराने का भी प्रयास किया जाएगा . उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस नए कार्यक्रम को टिअर-1 या मेट्रो शहरों, टिअर-2 और टिअर-3 शहरों, स्मार्ट सिटी, दूर दराज के जिलों, पूर्वोत्तर, जम्मू और कश्मीर के साथ-साथ देश के ग्रामीण और जनजातीय क्षेत्रों के कम बुनियादी ढांचे वाले क्षेत्रों के लिए तैयार किया गया है.
 
ये अधिकारी रहेगे मौजूद
दिल्ली में कार्यक्रम की शुरुआत के दौरान नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार, सीईओ अमिताभ कांत, अटल नवाचार मिशन के मिशन निदेशक आर.रमानन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे.