Assembly Election 2022: गुजरात और हिमाचल प्रदेश में बहुत जल्द चुनाव होने हैं. इसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. चुनाव आयोग भी शुक्रवार को विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकती है. आयोग ने इसके लिए 3 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को बुलाया है. हालांकि इस कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य अभी नहीं बताया गया है. गुजरात में दो चरणों में हिमाचल प्रदेश में एक चरण में चुनाव हो सकते हैं. हालांकि तारीखों की घोषणा के लिए आयोग के ऐलान का इंतजार करना होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

18 फरवरी को समाप्त हो रहा गुजरात विधानसभा का कार्यकाल

गुजरात विधानसभा (Gujarat Assembly Election 2022) का कार्यकाल अगले साल 18 फरवरी को समाप्त हो रहा है जबकि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Assembly Election 2022) का कार्यकाल 8 जनवरी 2023 को समाप्त हो रहा है. आयोग ने हाल ही में चुनाव तैयारियों का जायजा लेने के लिए दोनों राज्यों का दौरा किया था.