Arvind Kejriwal Press Conference Updates: मैं सीबीआई के सामने पूछताछ के लिए हाजिर हो जाउंगा, जानिए केजरीवाल ने और क्या कहा
Arvind Kejriwal Press Conference: सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में अरविंद केजरीवाल को रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया है. आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल इस पूरे जांच पर दर्जनों सवाल उठाए हैं.
Arvind Kejriwal Press Conference updates: शराब नीति मामले में शुक्रवार को सीबीआई की तरफ से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया गया था. रविवार को उनसे इस मामले में पूछताछ की जानी है. आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि मुझे समन मिल गया है और मैं इसका सम्मान करते हुए पूछताछ के लिए हाजिर हो जाउंगा. इसी मुद्दे पर वह विस्तार से अपनी बात रख रहे हैं. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पहले से इस मामले में न्यायिक हिरासत में हैं. 26 फरवरी को उन्हें गिरफ्तार किया गया था. इस पूरे मामले पर राजनीति तेज हो गई है.
अब तक 400 रेड मारे जा चुके हैं
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ED, CBI का आरोप है कि दिल्ली की नई आबकारी नीति मामले में 100 करोड़ का घूस लिया गया है. अब तक इस संबंध में 400 रेड मारे जा चुके हैं. अगर पैसा लिया गया था तो अभी तक कुछ बरामद क्यों नहीं हुआ? दोनों जांच एजेंसियां दर्जनों लोगों से पूछताछ कर रही हैं. पूछताछ के दौरान उन्हें टॉर्चर किया जा रहा है और इस बात का दबाव बनाया जा रहा है कि वे केजरीवाल के खिलाफ कुछ बोलें.
AAP को खत्म करने की पुरजोर कोशिश
केजरीवाल ने कहा कि जिस दिन मैंने दिल्ली विधानसभा में मोदी सरकार के करप्शन के खिलाफ बोला, उसी दिन मुझे पता था कि अब मैं निशाने पर आ गया हूं. 75 सालों में जिस तरह AAP यानी आम आदमी पार्टी को दबाने की कोशिश हुई है, ऐसा अब तक नहीं हुआ है. मैं आम जनता को अच्छी शिक्षा का मौका देना चाहता हूं, वे इसे खत्म करना चाहते हैं.
नई आबकारी नीति से करप्शन का होगा अंत
दिल्ली की आबकारी नीति कमाल की है. इससे करप्शन खत्म हो जाएगा और सरकार की इनकम बढ़ जाएगी. लेकिन, केंद्र को यह मंजूर नहीं है कि करप्शन खत्म हो जाए. यही वजह है कि तमाम हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. बेवजह और बिना आधार के साजिश की मदद से फंसाने की कोशिश की जा रही है.