अरुण जेटली अमेरिका से स्वदेश लौटे, जानें पीयूष गोयल ने उनकी वापसी पर क्या कहा
Arun Jaitley returned: इलाज के लिये अमेरिका जाने से पहले जेटली मोदी सरकार में वित्त मंत्रालय संभाल रहे थे. उनकी अनुपस्थिति में वित्त मंत्रालय का कार्यभार पीयूष गोयल को सौंप दिया गया. गोयल ने ही इस बार लोकसभा में 2019- 20 का अंतरिम बजट पेश किया.
केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली अमेरिका से इलाज कराने के बाद शनिवार को स्वदेश लौट आए हैं. जेटली ने ट्वीट किया, ‘‘वापस आकर खुश हूं.’’ उल्लेखनीय है कि जेटली इलाज कराने के लिये पिछले महीने अमेरिका गए थे. इसकी वजह से वह नरेन्द्र मोदी सरकार का छठा और अंतिम बजट पेश नहीं कर पाए. इलाज के लिये अमेरिका जाने से पहले वह मोदी सरकार में वित्त मंत्रालय संभाल रहे थे. उनकी अनुपस्थिति में वित्त मंत्रालय का कार्यभार पीयूष गोयल को सौंप दिया गया. गोयल ने ही इस बार लोकसभा में 2019- 20 का अंतरिम बजट पेश किया.
पीयूष गोयल ने खुशी जताई
गोयल ने एक ट्वीट में जेटली की वापसी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘‘आदरणीय अरुण जेटली जी के स्वदेश लौटने पर स्वागत कर उत्साहित हूं. मैं उनके समर्थन, मार्गदर्शन और नेतृत्व के लिये उनका आभारी हूं.’’ हालांकि, जेटली अमेरिका में रहते हुए भी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहे. उन्होंने इस दौरान फेसबुक और ट्विटर पर कई बार लिखा तथा बजट पेश होने के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये एक संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बजट पर कुछ साक्षात्कार भी दिये.
पिछले महीने न्यूयॉर्क गए थे जेटली
अमेरिका में एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा था कि उनकी स्वदेश वापसी चिकित्सकों की हिदायत पर निर्भर करेगी. उन्होंने कहा था कि वह बजट पर होने वाली चर्चा का जवाब देने के लिये शायद ही संसद में उपस्थित हो सकें क्योंकि यह डॉक्टरों की सलाह पर निर्भर करेगा. संसद का बजट सत्र 13 फरवरी को समाप्त होने वाला है. अंतरिम बजट पर लोकसभा में चर्चा शुरू हो चुकी है. जेटली (66 वर्ष) पिछले महीने न्यूयॉर्क गए थे. समझा जाता है कि वह सॉफ्ट टिश्यू कैंसर का इलाज कराने अमेरिका गये थे. इससे पहले 14 मई 2018 को यहां एम्स में उनका गुर्दा प्रतिरोपण किया गया था. उसके बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा थी.
(इनपुट एजेंसी से)