आज प्रत्येक भारतवासी के लिए गर्व का दिन है, क्योंकि आज का दिन हमें देश के लिए शहीद होने वाले जवानों के परिवारों की मदद करने का अवसर देता है. आज पूरे देश में सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जा रहा है. ये दिन देश के सम्मान की रक्षा करते हुए शहीद होने वाले भारतीय सेना के जवानों की याद में मनाया जाता है. सशस्त्र सेना झंडा दिवस 7 दिसंबर 1949 से हर साल मनाया जाता है. इस अवसर पर आप शहीदों के परिवारों की भलाई के लिए दान भी दे सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दिन आम देशवासी सशस्त्र सेना के झंडे को खरीदते हैं और इस तरह मिले धन को शरीद परिवारों के कल्याण के लिए खर्च किया जाता है. इस तरह शहीदों के आश्रितों का ख्याल रखने के लिए झंडा दिवस मनाया जाता है. सशस्त्र सेना झंडा दिवस के दिन जमा धनराशि का इस्तेमाल सैनिकों की विधवाओं, बच्चों, दिव्यांग सैनिकों और उनके परिवार की भलाई के लिए खर्च किया जाता है. 

सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष (एएफएफडीएफ) में भारत सरकार भी योगदान करती है. इस फंड की स्थापना 1993 में की गई थी. इस समय देश में पूर्व सैनिक (ईएसएम) समुदाय में 30 लाख से अधिक लोग हैं. इसमें से 6.5 लाख विधवाएं हैं. इस समुदाय में हर साल  60000 लोग बढ़ जाते हैं. एएफएफडीएफ में मिले दान का इस्तेमाल ईएसएम समुदाय की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाता है. इसके लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई हैं.

कैसे करें योगदान?

आम देशवासी सशस्त्र सेना झंडा दिवस फंड में दान कर सकते हैं. इसके लिए कई कैशलेस पेमेंट के तरीके हैं. आप पेटीएम नंबर ‘8800462175’ पर धनराशि भेजकर इस कोष में योगदान कर सकते हैं. इसके अलावा ksb.gov.in/armed-forces-flag-day-fund.htm पर लॉग इन करके क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए यूपीआई कोड armedforcesflagdayfund@sbi का इस्तेमाल करके दान कर सकते हैं. 

देश के लिए रक्षा करने वाले जवानों का योगदान हमारे जीवन में सर्वोपरि है. वो जागते हैं, तो हम चैन से सो पाते हैं. वो अपनी जान दे देते हैं, ताकि हमारी और हमारे बच्चों की जान सुरक्षित रहे. ऐसे में हमें शहीद परिवारों के कल्याण के लिए योगदान जरूर करना चाहिए, भले ही वो छोटा सा ही क्यों न हो. देशवासी 31 दिसंबर तक तीनों सेनाओं का झंडा लगाकर उनके प्रति सम्मान प्रगट कर सकते हैं. ये झंडा सभी सरकारी कार्यालयों में उपलब्ध है. इसके अलावा www.ksb.gov.in से इन झंडे को डाउनलोड भी किया जा सकता है.