Utkarsh Samaroh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि किसी भी सरकारी योजना में जब सौ फीसदी लक्ष्य हासिल कर लिया जाता है तो इससे तुष्टीकरण की राजनीति खत्म होती है. पीएम मोदी भरूच में आयोजित ‘‘उत्कर्ष समारोह’’ को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए संबोधित कर रहे थे. यह आयोजन भरूच जिले में राज्य सरकार की चार प्रमुख सरकारी योजनाओं के शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा होने के अवसर पर किया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोदी ने कहा कि उनके नेतृत्व में केंद्र सरकार के पिछले आठ साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहे हैं और उनकी सरकार का निरंतर प्रयास रहा है कि कोई भी हकदार सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित ना रह जाए. 

सौ फीसदी लक्ष्य यानी प्रशासन संवेदनशील

उन्होंने कहा, ‘‘जब हम किसी भी योजना में शत प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करते हैं, तो इसका मतलब होता है शासन-प्रशासन संवेदनशील है...जब ‘सेचुरेशन’ होता है तो भेदभाव की सारी गुंजाइश खत्म हो जाती है. किसी की सिफारिश की जरूरत नहीं होती... जब शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल होता है तो तुष्टीकरण की राजनीति समाप्त हो जाती है, उसके लिए कोई जगह ही नहीं बचती.’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि जानकारी के अभाव में अक्सर बहुत से लोग योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कई योजनाएं शत-प्रतिशत लक्ष्य के करीब

उन्होंने कहा, ‘‘कभी कभी तो योजनाएं कागज पर ही रह जाती हैं. कभी-कभी इन योजनाओं का फायदा बेईमान लोग उठा ले जाते हैं’’ उन्होंने कहा कि 2014 में जब उन्हें देश की सेवा का मौका दिया गया था तो देश की करीब-करीब आधी आबादी शौचालय की सुविधा से, टीकाकरण की सुविधा से, बिजली कनेक्शन की सुविधा से, बैंक खाते की सुविधा से वंचित थी. उन्होंने कहा, ‘‘सभी के प्रयासों से अनेक योजनाओं को हम शत प्रतिशत लक्ष्य के करीब ला पाए हैं.’’