अनिल सिंघवी की दर्शकों से अपील- मार्केट से कमाए मुनाफे का कुछ हिस्सा PM केयर फंड में डोनेट करें
प्रधानमंत्री केयर फंड (PM Care Fund) में कई दिग्गज सेलिब्रिटीज, क्रिकेटर्स, खिलाड़ी और अन्य लोगों ने डोनेट किया है. ज़ी बिज़नेस भी इस मुहिम से जुड़कर अपील कर रहा है कि आप भी ज्यादा से ज्यादा डोनेट करें.
कोरोना वायरस (Coronavirus) से लड़ने के लिए सरकार की तरफ से तमाम कोशिशें की जा रही हैं. लॉकडाउन (Lockdown) से लेकर गरीब मजदूरों के रहने और खाने की व्यवस्था समेत कई विकल्पों पर काम किया गया. अब सरकार की इन कोशिशें के साथ देश भी जुड़ रहा है. प्रधानमंत्री केयर फंड (PM Care Fund) में कई दिग्गज सेलिब्रिटीज, क्रिकेटर्स, खिलाड़ी और अन्य लोगों ने डोनेट किया है. ज़ी बिज़नेस भी इस मुहिम से जुड़कर अपील कर रहा है कि आप भी ज्यादा से ज्यादा डोनेट करें. इससे संक्रमित लोगों का इलाज बेहतर ढंग से हो सकेगा.
मार्केट से कमाए मुनाफे का कुछ हिस्सा डोनेट करें
ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने भी दर्शकों से अपील की है कि वो प्रधानमंत्री केयर फंड में कुछ न कुछ जरूर डोनेट करें. इससे कोरोना वायरस से लड़ने की राह आसान बनेगी. अनिल सिंघवी ने दो अपील की हैं, पहली शेयर मार्केट से जो आपने पैसा बनाया है या मुनाफा कमाया उसका कुछ हिस्सा प्रधानमंत्री केयर फंड में डोनेट करें.
जरूरतमंद की मदद करें
दूसरा ये कि अगर आपको लगता है घर के आसपास, बिल्डिंग में वॉचमैन, सिक्योरिटी गार्ड हैं, जिनके घर नहीं या जिन्हें कोई दिक्कत है तो आपके आसपास जो भी जरूरतमंद हो उसके लिए कुछ न कुछ जरूर करें. उन्हें खाना खिलाएं, कुछ जरूरत हो तो वो दे दें. आपके कोई लोअर स्टाफ है तो उनकी सैलरी न काटें. ये सोच लें कि आपने 6 महीने नहीं कमाया है. ह्यूमन ग्राउंड पर अगर ये चीजें आपने की तो देश की काफी मदद हो सकेगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
बता दें, देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1190 पहुंच गई है. इनमें से अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है. तमाम प्रयासों के बावजूद मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. लेकिन, अगर देश का हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझते हुए कदम उठाएगा तो निश्चित ही इस कोरोना वायरस की जंग से लड़ना और जीतना आसान हो जाएगा.