अनिल कपूर ने 400 बच्चों को एक साथ सिखाया कपड़े धोना, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड
Anil Kapoor: इन बच्चों ने अपने घरों की महिला सदस्यों के साथ कपड़े साफ करने की जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए कपड़े धोने का पाठ सीखने के लिए देश भर में भाग लिया. भारत ने शुक्रवार को कपड़े धोने के सबसे बड़े पाठ के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स प्रमाण पत्र भी हासिल किया.
फिल्म स्टार अनिल कपूर ने मूंबई में 400 बच्चों को एक साथ कपड़े धोना सिखाया. साथ ही फिटनेस के भी टिप्स दिए. इन बच्चों ने अपने घरों की महिला सदस्यों के साथ कपड़े साफ करने की जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए कपड़े धोने का पाठ सीखने के लिए देश भर में भाग लिया. भारत ने शुक्रवार को कपड़े धोने के सबसे बड़े पाठ के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स प्रमाण पत्र भी हासिल किया.
एक ब्रांड के प्रोमोशन में ब्रांद्रा पहुंचे अनिल कपूर ने भरी दोपहरी में कपड़े धोए. अपनी फिटनेस और कपड़े धोने को लेकर अनिल कपूर ने जी बिजनेस से खास बातचीत की. बातचीत के दौरान गर्मी में कपड़े धोने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर मन से सोचो तो गर्मी है और न सोचो तो गर्मी नहीं है. आप चाहें तो ऐसे में आप कहीं न कहीं अपने शरीर को ट्रेन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर आप सुबह में एक्सरसाइज करते हैं और सही किस्म का खाना खाया हो तो आपको गर्मी नहीं लगेगी.
62 साल के अनिल कपूर ने कहा कि मैंने अपनी लाइफ में कई बार कपड़े धोए हैं. हां, सार्वजनिक तौर पर यहां पहली बार मैंने कपड़े धोए. उन्होंने कहा कि वह कंधे में दर्द की वजह से वह काफी समय से भारत से बाहर थे. अब उनका कंधा काफी अच्छा है. उन्होंने कहा कि मैं बेहद सकारात्मक सोच रखता हूं.