दिल्ली में आपको पानी-बिजली का बिल भरना हो या हाउस टेक्स चुकाना हो, अपना पासपोर्ट बनवाना हो या फिर किसी यात्रा के लिए ट्रेन का टिकट कटाना हो, तो इन कामों को लिए आपको अलग-अलग दिशाओं में दौड़ लगाने की जरूरत नहीं है. एक ही जगह पर ये सारे काम किए जा सकते हैं. एनडीएमसी दिल्ली में बहुउद्देशीय सेवा केंद्र खोल रही है, जहां एक ही छत के नीचे कुछ ही समय में तमाम काम निपटाए जा सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

इसी तरह के एक सेंटर का उद्घाटन बुधवार को मिंटो रोड पर किया गया. दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने इस सेंटर का शुभारंभ किया. इस मौके पर स्थानीय सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि एनडीएमसी अपने क्षेत्र में लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने की लगातार कोशिश कर रही है. 

इस सेंटर पर एनडीएमसी इलाके के बिजली-पानी के बिल, हाउस टैक्स का भुगतान किया जा सकता है. हेल्थ सर्टिफिकेट, बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट लिया जा सकता है. मकानों के नक्शे पास कराए जा सकते हैं. किसी कम्युनिटी हॉल की बुकिंग कराई जा सकती है. 

साथ ही इस सेंटर से पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन किया जा सकता है. पैनकार्ड के लिए एप्लाई कर सकते हैं और यहां तक कि रेल टिकट भी बुक करा सकते हैं.