टैलेंट किसी पहचान का मोहताज नहीं. बस जरूरत है उसे सामने लाने की. ऐसा ही एक टैलेंट सोशल मीडिया के जरिए सामने आया है. दिव्यांग बुजुर्ग ने कबाड़ से ई-रिक्शा तैयार किया है. बात यहीं खत्म नहीं होती. ई-रिक्शा तैयार करने वाले इस हीरे की क्रद करने वाला जौहरी भी मिल गया है. महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा इस शख्स के कायल हो गए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल बुजुर्ग का वीडियो देखने के बाद आनंद महिंद्रा ने उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की है. साथ ही उनके काम में निवेश का भी मन बनाया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ई-वेस्ट से बनाया ई-रिक्शा

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा हमेशा से नई और अनोखी प्रतिभाओं की तारीफ कर उन्हें प्रोत्साहित करते हैं. इस बार वह किसी युवा के कायल नहीं हुए. न ही उन्होंने किसी इमोशनल वीडियो को शेयर किया है. बल्कि एक ऐसे व्यक्ति का हाथ थामने का मन बनाया है, जो 60 वर्ष के बुजुर्ग हैं. महिंद्रा इस 60 वर्षीय बुजुर्ग के टैलेंट से हैरान हैं. यह शख्स उम्रदराज होने के साथ ही दिव्यांग भी है. लेकिन, बावजूद इसके मजबूर होने के बजाए एक नया उदाहरण पेश किया है. उन्होंने इलेक्ट्रोनिक कबाड़ से एक ई-रिक्शा बना डाला है. आनंद महिंद्रा ने जब इस टैलेंट देखा तो ट्वीट कर उनसे मिलने और उनकी मदद करने की बात कह डाली.

कौन है विष्णु पटेल?

विष्णु पटेल, गुजरात के सूरत में रहने वाले हैं. 60 साल के विष्णु जन्म से ही दिव्यांग है. जन्म से ही उन्हें ठीक से सुनने में दिक्कत थी. बदकिस्मती देखिए जन्म से कुछ समय बाद ही वो पोलियो का भी शिकार हो गए. इन हालातों ने भी उन्हें कमजोर नहीं पड़ने दिया. बिना किसी मदद और फंडिंग के उन्होंने रि-साइकिल्ड वेस्ट से इलेक्ट्रिक व्हीकल तैयार किए. इलेक्ट्रॉनिक कबाड़ की मदद से बने ई-रिक्शा तैयार करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हुआ. 

विष्णु पटेल का वीडियो देखिए

निलेश पटेल नाम के एक शख्स ने आनंद महिंद्रा को टैग करते हुए इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया. नीलेश ने लिखा विष्णु जी कितने टैलेंटेड हैं और शायद आनंद जी को उनकी प्रतिभा पसंद आ जाए. विष्णु पटेल का दावा है कि वह अब तक 7 बैटरी से चलने वाले व्हीकल तैयार कर चुके हैं. इसमें टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर तक शामिल हैं.

आनंद महिंद्रा ने सराहा

वीडियो को री-ट्वीट करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा- 'ये शानदार कहानी है, मैं उनसे मिलने पहुंचूंगा और देखूंगा कि क्या मैं उनकी वर्कशॉप को बढ़ाने के लिए कुछ निवेश कर सकता हूं. यही नहीं, इन्होंने मुझे इनके जैसे छोटे-छोटे उद्यमियों के लिए अलग से 1 करोड़ रुपए का फंड बनाने के लिए प्रेरित किया है. कई प्रतिभाएं और इनोवेशन पहचान के इंतजार में हैं.' महिंद्रा के ये जवाब लोगों को खूब पसंद आ रहा है. लोग विष्णु और आनंद महिंद्रा की तारीफ कर रहे हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

अब तक आनंद महिंद्रा की तरफ से किया गया ट्वीट कई लोगों ने री-ट्वीट किया है. साथ ही उसे लगातार प्रोमोट कर रहे हैं.