Anand Mahindra launch Metaverse Simplicity: वर्चुअल वर्ल्ड को रियल्टी में उतारने के लिए देश के दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) भी ट्रैक पर उतर आए हैं. उन्होंने मेटावर्स (Metaverse) की दुनिया में कदम रख दिया है. आनंद महिंद्रा ने मेटा प्लेटफॉर्म सिम्पलिसिटी की शुरुआत की है. इस प्लेटफॉर्म के जरिए आप NFT में ट्रेडिंग कर पाएंगे. साथ ही ये एक NFT मार्केटप्लेस होगा. इसमें गेमिंग सेंटर होगा. मेटा बैंक की भी शुरुआत की गई है. इस प्लेटफॉर्म में आप रियल टाइम एक्सपीरियंस ले पाएंगे. बता दें, मेटावर्स एक तरह की टेक्नोलॉजी है. आसान शब्दों में मेटावर्स एक आभासी दुनिया है. इससे आप वर्चुअल आइंडेंटिटी के जरिए डिजिटल वर्ल्ड में एंटर करके घूमने, शॉपिंग का आनंद ले सकते हैं.

Metaverse में होगी Simplicity

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस Simplicity में आप NFT में ट्रेडिंग कर सकेंगे. ये एक मार्केटप्लेस होगा. साथ ही इसमें आपको गेमिंग सेंटर भी मिलेगा. सिम्प्लिसिटी प्लेटफॉर्म पर आपको रियल टाइम एक्सपीरियंस लेने का मौका मिलेगा. देखा जाए, तो मेटावर्स एक तरह ही टेक्नोलॉजी है. इसके लिए आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक वीडियो जारी की है, जिसके साथ उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है.'

महिंद्रा ग्रुप ने की Simplicity की शुरुआत

महिंद्रा (Anand Mahindra) ने ट्वीट में लिखा कि, 'मेटावर्स में हमारे साथ जुड़िए. हमारा मानना है कि ये सिर्फ एक अवश्यंभावी दुनिया नहीं, बल्कि एक ऐसी जगह है जहां हम अपनी दुनिया को एक बेहतर स्थान बनाने के लिए समाधान खोज सकते हैं.'

इस ट्ववीट के साथ महिंद्रा ने जो वीडियो पोस्ट की है उसमें उन्होंने बताया कि, 'महिंद्रा वेंचर्स ने मेटावर्स में एक Simplicity की शुरुआत की है. ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म होने वाला है, जहां पर लोग डिजिटल अवतार में पार्टिसिपेट कर सकेंगे.

महिंद्रा ग्रुप ने किया तैयार

इस मेटावर्स स्पेस को Mahindra Group की कंपनी टेक महिंद्रा ने तैयार किया है. इस Simplicity में एक कार डीलर (DealerVerse), NFT मार्केटप्लेस, एक वर्चुअल बैंक Meta Bank और गेमिंग सेंटर होगा. ये प्लेटफॉर्म लोगों को डिजाइन और कंटेट के लिए इमर्सिव डिजिटल और प्रोफेशनल एक्सपीरियंस देने के साथ-साथ NFT में ट्रेडिंग और ब्लॉकचैन प्लेटफॉर्म के तौर पर काम करेगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें