Earthquake in Gujarat: गुजरात में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार गुजरात के कच्छ क्षेत्र में सुबह 8.06 बजे 4.1 तीव्रता का भूकंप आया. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने कहा कि गुरुवार सुबह गुजरात के कच्छ में रिक्टर पैमाने पर 4.1 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. भारतीय मानक समय (आईएसटी) पर 08:06:39 बजे झटके महसूस किए गए. भूकंप की गहराई 15 किमी दर्ज की गई. इससे पहले मंगलवार को लद्दाख के लेह में रिक्टर स्केल पर 3.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भूकंप क्यों आता है और कैसे आता है?

धरती के नीचे मौजूद ये प्लेटें बेहद धीमी रफ्तार से घूमती रहती हैं. हर साल ये प्लेटें अपनी जगह से 4-5 मिमी खिसक जाती हैं. इस दौरान कोई प्लेट किसी से दूर हो जाती है तो कोई किसी के नीचे से खिसक जाती है. इसी दौरान प्लेटों के टकराने से भूकंप आता है.

भूकंप आने पर क्‍या करें

भूकंप के झटके महसूस होने पर सबसे पहले तुरंत किसी सुरक्षित स्थान पर चले जाएं. अगर घर से बाहर नहीं निकल पा रहें तो किसी किसी मजबूत मेज या फर्नीचर के नीचे बैठ जाएं. घर के शीशे, खिड़कियां, दरवाजों से दूर रहें. अगर आप घर से बाहर हैं तो बिल्डिंग, पेड़, स्ट्रीट लाइट, बिजली/टेलीफोन आदि की तारों से दूर रहें. अगर आप भूकंप के दौरान किसी वाहन में हैं तो जितनी जल्दी संभव हो सुरक्षा के साथ गाड़ी रोकें और गाड़ी में ही रुके रहें. कार को बिल्डिंग, पेड़ों, ओवरपास, बिजली/टेलीफोन आदि की तारों के आसपास या नीचे रोकने से बचें.