लोकसभा में आज अमित शाह पेश करेंगे तीन नए कानून, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी CGST बिल
Parliament Winter Session: संसद का आज 12वां दिन है. लोकसभा में आज गृहमंत्री अमित शाह CRPC और IPC की जगह नए तीन कानूनों को पास कराने के लिए पेश करेंगे.
Parliament Winter Session: संसद का आज 12वां दिन है. लोकसभा में आज गृहमंत्री अमित शाह CRPC और IPC की जगह नए तीन कानूनों को पास कराने के लिए पेश करेंगे. इसके साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण The Central Goods and Services Tax (Second Amendment) Bill, 2023 पेश करेंगी. राज्यसभा में वित्त मंत्री The Appropriation Bill 3, 4 की वापसी के लिए प्रस्ताव करेंगी. मंत्री हरदीप सिंह पुरी आज The National Capital Territory of Delhi Laws (Special Provisions) Second (Amendment) Bill, 2023 को पेश करेंगे.
PM नरेंद्र मोदी आज सांसदों को करेंगे संबोधित
लोकसभा की सुरक्षा में चूक और विपक्षी दलों के सांसदों के निलंबन को लेकर सरकार और विपक्ष में जारी तकरार के बीच मंगलवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक हो रही है. मंगलवार को दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होने से पहले संसद भवन परिसर में सुबह 9:30 बजे भाजपा संसदीय दल की बैठक होगी, जिसमें पार्टी के लोकसभा और राज्यसभा, दोनों सदनों के सांसद शामिल होंगे.
PM मोदी लोकसभा चुनाव को लेकर दे सकते हैं निर्देश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को सुबह होने वाली पार्टी के संसदीय दल की बैठक को संबोधित कर सकते हैं. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी अपने संबोधन के दौरान संसद में विपक्षी दलों के हंगामे और विपक्षी गठबंधन की बैठक को लेकर रणनीति के बारे में पार्टी सांसदों को टिप्स दे सकते हैं. सत्र के दौरान सत्र की रणनीति को लेकर विचार-विमर्श करने के लिए भाजपा अपने संसदीय दल की बैठक बुलाती रहती है, जो सत्र के दौरान आमतौर पर मंगलवार को बुलाया जाता है. लेकिन, यह वर्तमान लोकसभा के आखिरी पूर्ण सत्र के आखिरी सप्ताह की आखिरी संसदीय दल की बैठक है, इसलिए इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी अहम निर्देश पार्टी सांसदों को दे सकते हैं. संसद का वर्तमान शीतकालीन सत्र, 4 दिसंबर से शुरू हुआ था और इसके 22 दिसंबर तक चलने की संभावना है.