Amazon Gift to New Vender: फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन नए वेंडर्स के लिए एक राहत की खबर लेकर आई है. कंपनी ने भारत में नए वेंडर के लिए सेलिंग फीस (Selling Fee) को 50 फीसदी तक घटा दिया है. कंपनी ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी. बता दें कि अमेजन पर सभी वेंडर की ओर से अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए एक सेलिंग फीस का भुगतान करना होता है. ये भुगतान फीस खरीदारों की ओर से भुगतान की गई राशि यानी कि वेंडर की सेल के कुल हिस्से को कैलकुलेट करके निकाला जाता है. ऐसे में नए वेंडर के लिए कंपनी ने सेलिंग फीस यानी कि वेंडर की ओर से दी जाने वाली राशि को कम करने का फैसला किया है. 

फेस्टिव सीजन की वजह से लिया ये फैसला

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि आने वाले फेस्टिव सीजन में नए विक्रेताओं को उनकी ई-कॉमर्स यात्रा की अच्छी शुरुआत करने के लिए, कंपनी ने ऐलान किया है कि जो भी नए वेंडर 28 अगस्त से 26 अक्टूबर के बीच अमेजन में रजिस्टर करेंगे तो उन्हें रजिस्ट्रेशन से अगले 90 दिनों तक 50 फीसदी की छूट तक का फायदा उठा सकते हैं. कंपनी ने कहा कि ऐसे वेंडर सभी कैटेगरी में बिक्री शुल्क पर 50 फीसदी छूट का लाभ उठा पाएंगे.

फेस्टिव सीजन में मिलेगा फायदा

अमेजन कंपनी ने ये भी ऐलान किया है कि देशभर के लाखों वेंडर्स को आने वाले फेस्टिव सीजन में संभावित लाभ का फायदा उठाने के मौके की तलाश कर रहे हैं. इसमें सभी तरह के बिजनेस शामिल हैं. इसमें लोकल स्टोर्स, ट्रेडिशनल वीवर्स और आर्टिस्ट, महिला व्यापारी और साथ में स्टार्टअप और डिजिटल आंत्रेप्रोन्योर को भी शामिल किया गया है. 

इन सप्लायर्स को मिली छूट

सरकार ने 40 लाख रुपये से कम टर्नओवर वाले ई-कॉमर्स पर आपूर्तिकर्ताओं को जीएसटी पंजीकरण से छूट दी है, जिससे माल की ऑनलाइन बिक्री को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. अमेजन इंडिया फुलफिल चैनल के डायरेक्टर,  विवेक सोमारेड्डी ने एक बयान में कहा कि हमारे पास भारत में 10 लाख से भी ज्यादा सेलर्स हैं, जिनके पास हमारे कस्टमर को अपने प्रोडक्ट दिखाने का मौका होगा. बता दें कि अमेजन के पास 60 से ज्यादा फुलफिलमेंट सेंटर हैं. 19 राज्यों में छटाई केंद्र हैं और 1850 से ज्यादा अमेजन स्वामित्व और पार्टनर स्टेशन हैं.