आम आदमी की छोडिए, बॉलीवुड अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा को भी ऑनलाइन शॉपिंग करना महंगा पड़ा. सोनाक्षी ने इसके बारे में कल्‍पना तक नहीं की होगी. सोनाक्षी सिन्‍हा ने Amazon से Bose का हेडफोन ऑर्डर किया था लेकिन बदले में उन्‍हें नल में लगने वाला लोहे का एक टुकड़ा मिला. खुद सोनाक्षी ने इस बात का खुलासा अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मुद्दे को लेकर सोनाक्षी ने अपने Twitter अकाउंट पर ट्वीट कर लोहे के टुकड़े की फोटो शेयर की है और लिखा है कि अमेजन इंडिया से उन्होंने bose का हेडफोन मंगवाया था लेकिन, उसकी जगह एक लोहे का टुकड़ा भेजा गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा अमेजन से कहा कि आपका कस्टमर सर्विस भी इस मामले में कोई मदद नहीं करना चाहता है.

 

हाल में ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं जहां ई-कॉमर्स कंपनियों से सामान खरीदने पर ग्राहकों को ऑर्डर किए गए आइटम की जगह कुछ और डिलिवर किया गया.