Allahabad University PG Counselling 2022 Registration: इलाहाबाद विश्वविद्यालय पीजी कोर्स (PG Courses) के लिए काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी. जो भी कैंडिडेट काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट allduniv.ac.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने पीजी काउंसलिंग के डिटेल्स अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • 10, 12 की मार्कशीट और प्रमाण पत्र
  • ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  • अन्य विश्वविद्यालय के लिए प्रवास प्रमाण पत्र और स्थानांतरण प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड

जरुरी बातें

  • मास्टर ऑफ फाइन आर्ट, एमए संस्कृत , एमए अर्थशास्त्र, एमए शिक्षाशास्त्र, एमएड, एमए दर्शनशास्त्र, एमए अंग्रेजी और एमए राजनीति विज्ञान की दूसरा कटऑफ जारी किया गया है.
  • दूसरे कटऑफ में शामिल स्टूडेंट्स छह से आठ अक्टूबर तक एडमिशन ले सकते हैं. एमए शिक्षाशास्त्र का दूसरा कटऑफ की ओबीसी श्रेणी में कटऑफ 130 अंक रखा गया है. एससी श्रेणी का कटऑफ 120 अंक है. वहीं एसटी और कर्मचारी वार्ड श्रेणी के सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश की अनुमति दी गई है.

एमए संस्कृत की अनारक्षित श्रेणी की कट ऑफ- 150 अंक एमए अर्थशास्त्र में ओबीसी श्रेणी की कट ऑफ- 114 अंक एमएड में अनारक्षित श्रेणी की कट ऑफ- 165 अंक एमए दर्शनशास्त्र की अनारक्षित श्रेणी की कट ऑफ- 140 अंक एमए अंग्रेजी में अनारक्षित श्रेणी की कट ऑफ- 165 अंक एससी श्रेणी की कट ऑफ- 107 अंक एमए राजनीति विज्ञान अनारक्षित श्रेणी की कट ऑफ- 157 अंक इस तरह चेक करें कट ऑफ लिस्ट

  • आधिकारिक वेबसाइट allduniv.ac.in पर जाएं
  • होमपेज पर दिए गए एडमिशन के लिंक पर क्लिक करें
  • एक नया पेज खुलेगा जिसमें कट ऑफ लिस्ट होगा.
  • अपने सब्जेक्ट के हिसाब से कट ऑफ चेक करें.
  • कट-ऑफ लिस्ट को डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट भी निकाल लें

यूनिवर्सिटी का हेल्पडेस्क रजिस्ट्रेशन से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के हेल्पडेस्क helpdesk.aupravesh2022@gmail.com पर अपनी परेशानी शेयर कर सकते हैं.