Allahabad University PG Counselling : पीजी कोर्स के लिए आज से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, ये हैं जरूरी डॉक्यूमेंट्स
Allahabad University Admission 2022: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के यूजी कोर्स के लिए आज से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
पीजी कोर्स के लिए आज से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, ये हैं जरूरी डॉक्यूमेंट्स
पीजी कोर्स के लिए आज से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, ये हैं जरूरी डॉक्यूमेंट्स
Allahabad University PG Counselling 2022 Registration: इलाहाबाद विश्वविद्यालय पीजी कोर्स (PG Courses) के लिए काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी. जो भी कैंडिडेट काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट allduniv.ac.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने पीजी काउंसलिंग के डिटेल्स अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की है.
PGAT Councelling
— University of Allahabad (@UoA_Official) October 5, 2022
First cut off MFA , MA Painting
Second cut off Economics, Sanskrit, Education, MEd, Philosophy, English, Pol Sc. pic.twitter.com/uPDcMmMfwI
जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- 10, 12 की मार्कशीट और प्रमाण पत्र
- ग्रेजुएशन की मार्कशीट
- अन्य विश्वविद्यालय के लिए प्रवास प्रमाण पत्र और स्थानांतरण प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
जरुरी बातें
- मास्टर ऑफ फाइन आर्ट, एमए संस्कृत , एमए अर्थशास्त्र, एमए शिक्षाशास्त्र, एमएड, एमए दर्शनशास्त्र, एमए अंग्रेजी और एमए राजनीति विज्ञान की दूसरा कटऑफ जारी किया गया है.
- दूसरे कटऑफ में शामिल स्टूडेंट्स छह से आठ अक्टूबर तक एडमिशन ले सकते हैं. एमए शिक्षाशास्त्र का दूसरा कटऑफ की ओबीसी श्रेणी में कटऑफ 130 अंक रखा गया है. एससी श्रेणी का कटऑफ 120 अंक है. वहीं एसटी और कर्मचारी वार्ड श्रेणी के सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश की अनुमति दी गई है.
TRENDING NOW
एमए संस्कृत की अनारक्षित श्रेणी की कट ऑफ- 150 अंक
एमए अर्थशास्त्र में ओबीसी श्रेणी की कट ऑफ- 114 अंक
एमएड में अनारक्षित श्रेणी की कट ऑफ- 165 अंक
एमए दर्शनशास्त्र की अनारक्षित श्रेणी की कट ऑफ- 140 अंक
एमए अंग्रेजी में अनारक्षित श्रेणी की कट ऑफ- 165 अंक
एससी श्रेणी की कट ऑफ- 107 अंक
एमए राजनीति विज्ञान अनारक्षित श्रेणी की कट ऑफ- 157 अंक
इस तरह चेक करें कट ऑफ लिस्ट
- आधिकारिक वेबसाइट allduniv.ac.in पर जाएं
- होमपेज पर दिए गए एडमिशन के लिंक पर क्लिक करें
- एक नया पेज खुलेगा जिसमें कट ऑफ लिस्ट होगा.
- अपने सब्जेक्ट के हिसाब से कट ऑफ चेक करें.
- कट-ऑफ लिस्ट को डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट भी निकाल लें
यूनिवर्सिटी का हेल्पडेस्क
रजिस्ट्रेशन से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के हेल्पडेस्क helpdesk.aupravesh2022@gmail.com पर अपनी परेशानी शेयर कर सकते हैं.
09:19 AM IST