Himachal Rains: भारी बारिश को देखते हुए हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी ने की PG परीक्षा कैंसिल, सभी स्कूल और कॉलेज बंद
Himachal Rains: हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश का कहर से लोग परेशान हैं. यहां आज सभी परीक्षाओं पर रोक लगा दी गई है.
Himachal Rains: हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश का कहर से लोग परेशान हैं. हिमाचल प्रदेश में लगातार भारी बारिश हो रही है. जिस कारण से कई स्थानों पर बाढ़ और भूस्खलन होने के कारण 300 से अधिक सड़कें बंद करनी पड़ीं. हिमाचल में होने वाली आज सभी परीक्षाओं पर रोक लगा दी गई है.
14 अगस्त तक सभी परीक्षाएं कैंसिल
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बीएड सहित स्नातकोत्तर कक्षाओं की चल रही सभी परीक्षाएं रद्द कर दीं है. राज्य में भारी बारिश को देखते हुए परीक्षाएं 14 अगस्त को होने वाली सभी परीक्षाओं पर रोक लगा दी गई है. इसके साथ ही लगातार बारिश को देखते हुए राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज 14 अगस्त को बंद रहेंगे. इसकी जानकारी राज्य के शिक्षा विभाग ने दी.कई जगह बादल फटने की घटना सोलन के कंडाघाट उपमंडल के जादोन गांव में बादल फटने की खबर है. दो घर और एक गौशाला बह गई. हिमाचल में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से अब तक 257 लोगों की मौत हो चुकी है. मानसून की शुरुआत के बाद से अब तक 7000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. उत्तराखंड में भी जलस्तर खतरे के निशान को पार उत्तराखंड के चमोली के नंदानगर क्षेत्र में नंदाकिनी नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. नदी का पानी कई घरों में घुस गया और लोग अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शरण ले रहे हैं. चमोली में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बद्रीनाथ हाईवे पर मायापुर में पहाड़ से आए मलबे के नीचे कई गाड़ियां दब गईं. चमोली DM हिमांशु खुराना ने बताया कि , ''मलबे के नीचे वाहन दब गए हैं लेकिन अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.''
उत्तराखंड के चमोली के नगर पंचायत पीपलकोटी के मायापुर में देर रात हुई भारी बारिश से भारी नुकसान हुआ है. चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया, "पीपलकोटी में पहाड़ से भारी मलबा आने के कारण कई गाड़ियां मलबे में दब गईं और सड़कें बंद हो गईं. फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है."