कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए तैयार दिल्ली सरकार, प्राइवेट अस्पतालों को दिया ये आदेश, कोविड बेड की नहीं होगी कमी
Delhi govt to private hospitals: दिल्ली सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों को 40 फीसदी बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित रखने के लिए कहा है. यह नियम उन अस्पतालों पर ही लागू होगा जिनमें 50 से ज्यादा बेड हैं.
Delhi govt to private hospitals: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में तेजी ने एक बार फिर देश में तनाव की स्थिति पैदा कर दिया है. राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामले रोजाना रिकॉर्ड तोड़ रही है. दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 5,481 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 3 मरीजों की मौत भी हुई है. राज्य में पांच हजार से ज्यादा मामले मिलने के साथ ही पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 8.37 फीसदी तक पहुंच गया.
पिछली बार कोरोना की दूसरी लहर के दौरान दिल्ली के अस्पतालों में मिलने वाली सुविधाएं कम पड़ रही थी. ऐसे में कोरोना से दिल्ली के लोगों को बचाने के लिए अब अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind kejriwal Government) ने प्राइवेट अस्पतालों (Private hospitals) को एक आदेश जारी किया है. दिल्ली सरकार ने मंगलवार को सभी प्राइवेट अस्पतालों और नर्सिंग होम्स को #COVID19 के लिए बेड रिजर्व रखने का आदेश दिया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
40 फीसदी बेड कोरोना मरीजों के लिए रहेंगे आरक्षित
दिल्ली सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों को 40 फीसदी बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित रखने के लिए कहा है. यह नियम उन अस्पतालों पर ही लागू होगा जिनमें 50 से ज्यादा बेड हैं. केजरीवाल सरकार की ओर से आदेश दिया गया है कि दिल्ली के सभी प्राइवेट अस्पताल और नर्सिंग होम जो कोविड का उपचार उपलब्ध करा रहे हैं, उनमें कुल बेड का 40 फीसदी कोविड के लिए आरक्षित कर दिया जाए. सरकार के इस फैसले से कोरोना संक्रमित लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है.
कोरोना मामलों की वजह से पैनिक होने की जरूरत नहीं
पिछले 15 दिनों में कोरोना के मामले दिल्ली में 21 हजार से ज्यादा बढ़ गए हैं. हालांकि, राज्य में कोरोना के मामलों में होने वाली तेजी पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोगों से पैनिक नहीं होने की अपील की है. रेड अलर्ट से आगे निकल चुकी दिल्ली को लेकर केजरीवाल ने कहा कि स्थिति अभी कंट्रोल में है. सबसे अच्छी बात है कि कोरोना का यह संक्रमण फैलने के साथ-साथ होम आइसोलेट में ही ठीक भी हो रहा है. केजरीवाल ने लोगों से कहा कि दिल्ली में जल्द ही 37,000 बेड तैयार कर लिए जाएंगे. मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि सभी नए मामले हल्के लक्षणों वाले, बिना लक्षण वाले हैं, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है.