मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक आज रात या गुरुवार सुबह महा तूफान (maha cyclone) गुजरात के तटीय इलाके से टकराएगा. इसके चलते स्वराष्ट्र, कच्छ, गुजरात के अन्य हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और जम्मू - कश्मीर में भारी बारिश होने की संभावना है.

इन राज्यों में बारिश के आसार
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक हिमांचल प्रदेश, हरियाणा चंड़ीगढ़, दिल्ली कोंकण, गोवा, महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के कई इलाकों में महा तूफान के चलते हल्की बारिश देखी जा सकती है. बारिश के चलते इन राज्यों में तापमान में कमी आएगी.
 
महा तूफान के चलते चलेंगी तेज हवाएं
महा तूफान (maha cyclone) के चलते गुजरात के तटीय इलाकों में 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक की स्पीड से हवाएं चलेंगी इनकी स्पीड धीरे- धीरे बढ़ेगी तूफान टकराने तक इन हवाओं की स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा तक जा सकती है. ये तेज हवाएं गिर सामनाथ, जूनागढ, अमरेली, और दीव जिलों में दर्ज की जाएंगी. गुजरात के जिलों जैसे राजकोट, सूरत, वलसाढ़, आनंद, अहमदाबाद, पोरबंदर सहित कुछ और हिस्सों में 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा तक की स्पीड से हवाएं चलेंगी. अरब सागर में माहा तूफान के चलते हवा की स्पीड 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है.
 
मछुआरों के लिए लिए जारी हुआ अलर्ंट
मौसम विभाग ने अरब सागर से लगने वाले तटीय इलाकों खास तौर पर महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय इलाकों में मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की सलाह दी है. वहीं बंगाल की खाड़ी में भी मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.