IMD: Monsoon Update: इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, दी गई ये चेतावनी
मौसम विभाग ने कोंकण और गोवा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. यहां कुछ इलाकों में काफी अधिक बारिश होने से हालात बिगड़ भी सकते हैं. ऐसे में मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग ने कोंकण और गोवा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. यहां कुछ इलाकों में काफी अधिक बारिश होने से हालात बिगड़ भी सकते हैं. ऐसे में मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है.
इन इलाकों में भी होगी भारी बारिश
विदर्भ, महाराष्ट्रा, तेलंगाना, पूर्वी मध्य प्रदेश, ओडीशा, गुजरात, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, असम, मेघालय, मराठवाड़ा, कर्नाटक के तटीय इलाके और केरल में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है.
समुद्र तट से दूर रहने की चेतावनी
देश के तटीय इलाकों जैसे गुजरात, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, ओडीशा और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक की स्पीड से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. ऐसे में इन इलाकों में मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की चेतावनी दी गई है.
दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने शनिवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में आसमान में बादल छाए रहने की संभावना जताई है. कुछ जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश भी हो सकती है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा.