मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक मुंबई और गुजरात के तटीय इलाकों के करीब अरब सागर में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके चलते अगले 24 घंटे में गुजरात और महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने गुजरात के कुछ हिस्सों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन इलाकों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को गुजरात के स्वराष्ट्र और कच्छ वाले हिस्से में काफी बारिश हो सकती है. इसी तरह अंडमान और निकोबार, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गुजरात, महाराष्ट्र, कांकण, गोवा, तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश दर्ज की जाएगी. झारखंड और ओडीशा में मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ बारिश और बिजली गिरने की भी चेतावनी दी है.  

मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की चेतावनी

रिपोर्ट के अनुसार अरम सागर से लगे तटीय इलाकों में 65 किलो प्रतिघंटा तक की स्पीड से हवा चलेगी. ऐसे में गुजरात और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में मछुआरों को समुद्र तट से दूर रहने को कहा गया है.

 

दिल्ली में सुहाना रहेगा मौसम

दिल्ली और आसपास के इलाकों में शनिवार को आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. वहीं कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश भी होगी. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा.