दिल्ली में फिर लागू होगा ऑड-ईवन फॉर्मूला, 12 दिन के लिए चलेंगी अलग-अलग गाड़ियां
नई दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को रोकने के लिए दिल्ली में एक बार फिर ऑड-ईवन फॉर्मूला शुरू किया जाएगा. दिल्ली सरकार ने ऑड-ईवन फॉर्मूले को लागू करने का ऐलान किया है.
नई दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को रोकने के लिए दिल्ली में एक बार फिर ऑड-ईवन फॉर्मूला शुरू किया जाएगा. दिल्ली सरकार ने ऑड-ईवन फॉर्मूले को लागू करने का ऐलान किया है. खास बात है कि इस बार दिल्ली में यह फॉर्मूला सिर्फ 12 दिन के लिए लागू होगा. राष्ट्रीय राजधानी को पॉल्यूशन से बचाने के लिए पिछले दो साल से दिल्ली में यह ड्राइव चलती है. इस बार दिल्ली में 4 से 15 नवंबर के बीच यह व्यवस्थआ लागू होगी. प्रदूषण को बढ़ते खतरे को देखते हुए दिवाली के बाद इसे शुरू करने का प्लान बनाया गया है.
किस तारीख को चलेंगी ईवन नंबर की गाड़ियां
4 नवंबर से शुरू होने वाली ऑड-ईवन ड्राइव में पहले दिन यानी 4 तारीख को ईवन गाड़ियां चलेंगी, इसके अलावा 6, 8, 10, 12 और 14 नवंबर को ईवन गाड़ियां दिल्ली में चल सकेंगी.
किस दिन चलेंगी ऑड नंबर की गाड़ियां
ईवन नंबर से शुरू होने वाली ड्राइव के चलते 5 नवंबर को ऑड नंबर की गाड़ियां चलेंगी. इसके अलावा 7, 9, 11, 13 और 15 नवंबर को दिल्ली में ऑड नंबर की गाड़ियां चलेंगी.
मास्क बांटेगी दिल्ली सरकार
दिल्ली में लोगों को प्रदूषण बचाने के लिए दिल्ली सरकार एक और स्पेशल ड्राइव चलाएगी. इसमें लोगों को सरकार की तरफ से पॉल्यूशन मास्क दिए जाएंगे. इसके अलावा दिल्ली में प्रदूषण की शिकायतों के लिए एक वॉररूम भी बनाया जाएगा.
पटाखे नहीं जलाने का आह्वान
दिवाली के आसपास पटाखों की वजह से होने वाले प्रदूषण से हमेशा पॉल्यूशन का स्तर बढ़ जाता है. यही वजह है कि दिल्ली में इस बार ऑड-ईवन की पहली से प्लानिंग की गई है. दिवाली के बढ़ने वाला प्रदूषण स्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार लोगों से अपील की है कि पटाखे न जलाएं. क्योंकि, इससे होने वाले प्रदूषण से सांस लेने में तकलीफ होती है.
Zee Business Live TV यहां देखें
पौधे की डिलिवरी करेगी सरकार
छोटी दीवाली के दिन पूरी दिल्ली के लिए लेजर शो का आयोजन किया जाएगा, इसमें एंट्री फ्री होगी. दिल्ली सरकार के मुताबिक, उम्मीद है इसके बाद दिल्ली वाले पटाखे नहीं जलाएंगे. दिल्ली सरकार लोगों को पेड़ लगाने के लिए भी अपने साथ जोड़ेगी. सरकार ने जनता से पेड़ लगाने के लिए एसएमएस करने को कहा है. एसएमएस करने वालों को पौधे की होम डिलिवरी की जाएगी.