Airtel 5G: भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने बुधवार को कहा कि उसने उपकरण विनिर्माता कंपनियों एरिक्सन (Ericsson), नोकिया (Nokia) और सैमसंग (Samsung) के साथ 5जी (5G) नेटवर्क समझौते किए हैं, जिसके तहत इस महीने उपकरणों की तैनाती शुरू की जाएगी.एयरटेल (Airtel) ने बीते दिनों 5जी स्पेक्ट्रम के लिए नीलामी में बोली लगाई थी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी ने एरिक्सन और नोकिया के साथ संपर्क और ऑल इंडिया मैनेज्ड सर्विस के लिए अपने संबंधों का उल्लेख किया और कहा कि सैमसंग के साथ साझेदारी इस साल से शुरू होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयरटेल ने हासिल किया है 5G स्पेक्ट्रम

खबर के मुताबिक, सुनील मित्तल (Sunil Mittal) की अगुवाई वाली कंपनी ने हाल ही में 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज, 3300 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज़ बैंड में 19,867.8 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम हासिल किया था. हाल में संपन्न नीलामी में भारती एयरटेल ने 43,084 करोड़ रुपये का स्पेक्ट्रम हासिल किया था कंपनी ने कहा कि वह भारत में 5जी (5G)क्रांति की शुरुआत करने के लिए अच्छी तरह से तैयार है.

नेटवर्क समझौतों को आखिर रूप दे दिया गया

एयरटेल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गोपाल विट्टल ने कहा कि हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि एयरटेल (Airtel) अगस्त में 5जी सेवाएं शुरू करेगी. विट्टल ने कहा कि नेटवर्क समझौतों को आखिर रूप दे दिया गया है और एयरटेल अपने उपभोक्ताओं को 5जी (5G) कनेक्टिविटी का पूरा लाभ देने के लिए दुनियाभर के बेस्ट टेक्नोलॉजी पार्टनर्स के साथ काम करेगी. विट्टल ने कहा कि भारत के डिजिटल अर्थव्यवस्था बनने की अगुवाई दूरसंचार क्षेत्र करेगा और 5जी सेवाओं से उद्योगों और भारत के सामाजिक-आर्थिक विकास में आमूलचूल बदलाव होंगे.

सरकार को 1.50 लाख करोड़ रुपये की बोली 

देश में 5G नेटवर्क शुरू करने के लिए स्पेक्ट्रम ऑक्शन (5G spectrum) के आखिरी दिन सरकार को 1.50 लाख करोड़ रुपये की बोली मिली. सात दिन के ऑक्शन में सरकार को 150173 करोड़ रुपये मिले. इसमें कुल 72098MHz स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए रखे गए थे, जिसमें से 51236MHz की बिक्री हो गई.