दिल्ली समेत पूरे एनसीआर (Delhi_NCR) में प्रदूषण (pollution) के चलते हवा लगातार जहरीली होती जा रही है. प्रदूषण (Air pollution) के चलते दिल्ली सरकार (Delhi Government) से राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 14 और 15 नवंबर के लिए बंद कर दिए हैं. नोएडा और गाजियाबाद प्रशासन ने भी दो दिन स्कूल बंद रखने का ऐलान किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के आसमान में धुंध की चादर लगातार गहराती जा रही है. पिछले दो दिनों में हवा प्रदूषण (AIr pollution) और ज्यादा बढ़ गया है. प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अगले दो दिन के लिए सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रखने का ऐलान किया है.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने एक ट्वीट करके स्कूल बंद रखने की सूचना दी है. उन्होंने अपने ट्वीट संदेश में लिखा है, 'उत्तर भारत में पराली प्रदूषण के कारण बिगड़ते हालात को देखते हुए दिल्ली सरकार ने दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल कल और परसों (Thu&Fri) के लिए बंद करने का निर्णय लिया है.'

उधर, गाजियाबाद (Ghaziabad) और नोएडा (Noida) प्रशासन ने भी 14 और 15 नवंबर को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रखने का नोटिफिकेशन जारी किया है. 

बता दें कि प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज बुधवार को कहा था कि अगर जरूरत पड़ी तो ऑड-ईवन (odd even) सिस्टम को और आगे भी बढ़ाया जा सकता है. दिल्ली में ऑड-ईवन योजना 4 नवंबर को शुरू हुई थी. यह योजना 15 नवंबर को खत्म होने जा रही है.

 

देखें Zee Business LIVE TV

उधर, सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने भी प्रदूषण पर चिंता जाहिर की है. कोर्ट ने सुओ मोटो सुनवाई करते हुए कहा है कि सरकार और अन्य स्टेकहोल्डर की ओर से गंभीर, स्थाई और व्यापक उपाय किए जाएं. सॉलिसिटर जनरल ने कहा है कि सरकार तकनीक और अन्य उपायों के सहारे इस बाबत पुख्ता उपाय सुनिश्चित करेगी.