वायु सेना के पूर्व वाइस चीफ एयर मार्शल संदीप सिंह को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय में नया सैन्य सलाहकार नियुक्त किया गया है. वह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के साथ सैन्य सलाहकार का रोल निभाएंगे. एयर मार्शल संदीप सिंह जनरल अनिल चौहान की जगह लेंगे, जिन्हें पिछले साल अक्टूबर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के रूप में नियुक्त किया गया था. लगभग छह माह से यह अहम पद भी उन्हीं के पास था, लेकिन अब एयर मार्शल 24 अप्रैल को अपनी नई नियुक्ति संभालेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद कार्यकारी सरकारी एजेंसी है, जिसे राष्ट्रीय सुरक्षा और रणनीतिक हित के मामलों पर प्रधानमंत्री कार्यालय को सलाह देने का काम सौंपा गया है. इसकी स्थापना भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 19 नवंबर, 1998 की थी और ब्रजेश मिश्रा को पहला राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया था. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के अलावा रक्षा प्रमुख, उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, रक्षा मंत्री, विदेश, गृह, वित्त मंत्री और नीति आयोग के उपाध्यक्ष राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सदस्य हैं.

कौन हैं एयर मार्शल संदीप सिंह ?

राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय में नए सैन्य सलाहकार के रूप में नियुक्त किये गए एयर मार्शल संदीप सिंह वायु सेना में रहते सुखोई विमान को भारतीय वायुसेना में शामिल कराने में अहम रोल निभाया था. उन्होंने पिछले साल  1 अक्टूबर को वायुसेना के वाइस चीफ के रूप में पदभार संभाला था. इससे पहले वे दक्षिण पश्चिमी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ थे. एयर मार्शल संदीप सिंह ने 39 साल तक वायु सेना में सेवा दी, जिसके बाद वह वायु सेना के उप प्रमुख के पद से जनवरी, 2023 में सेवानिवृत्त हुए. एयर मार्शल संदीप सिंह 22 दिसंबर, 1983 को भारतीय वायु सेना में फाइटर पायलट के रूप में कमीशन हुए थे.

4900 घंटे का है उड़ान अनुभव

एयर मार्शल सिंह नेशनल डिफेंस एकेडमी पुणे और नेशनल डिफेंस कॉलेज दिल्ली के पूर्व छात्र रहे हैं. उन्हें सुखोई-30, मिग-29, मिग-21, किरण, एएन-32, एवरो, जगुआर और मिराज-2000 पर लगभग 4900 घंटे के ऑपरेशनल और टेस्ट फ्लाइट का अनुभव है. एयर मार्शल संदीप सिंह ने अपने करियर में कई अहम फील्ड असाइनमेंट पूरे किए हैं. उन्होंने मॉस्को में सुखोई-30 प्रोजेक्ट टीम के प्रोजेक्ट टेस्ट पायलट, सुखोई स्क्वाड्रन के कमांडिंग ऑफिसर के पदों पर काम किया है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें