आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस में दुनिया का सबसे तेज कंप्यूटर DGX-2 भारत पहुंच चुका है. इसे जोधपुर स्थित भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (IIT) में लगाया गया है. इस कंप्यूटर के आने के बाद आने वाले दिनों में देश में आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में कई नए प्रयोग होने की उम्मीद जताई जा रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IIT जोधपुर में लगाया जाएगा

आईआईटी जोधपुर में कंप्यूटर साइंस विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर गौरव हरित के अनुसार यह दुनिया में अपनी तरह का सबसे तेज और आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस के लिए सबसे शक्तिशाली कंप्यूटर है. यह भारत में पहली बार आया है. इसे जोधपुर आईआईटी की एक प्रयोगशाला में लगाया जाएगा.

2.50 करोड़ रुपये है कीमत

लगभग 2.50 करोड़ रुपये की लागत वाले इस कंप्यूटर की क्षमता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसमें 16 विशेष जीपीयू कार्ड लगे हैं. और प्रत्येक की क्षमता 32 जीबी है. इसी तरह इसमें 512 जीबी की रैम लगी है. आम कंप्यूटर की क्षमता 150 से 200 वॉट होती है. जबकि इसकी क्षमता 10 किलोवाट की है.

पहले की अपेक्षा दो गुनी है क्षमता

गौरतलब है कि इस कंप्यूटर की क्षमता पहले सूपर कंप्यूटर से लगभग दो गुनी है. यह अब तक देश में IISC बंगलुरू सहित कुछ अन्य संस्थानों में DGX-1 सुपर कंप्यूटर लगे हैं. जबकि  DGX-2 कंप्यूरट पहली बार देश में आया है. इसकी क्षमता  DGX-1 से दो गुनी है.