Agniveer First Batch: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अग्निवीरों से बातचीत की. पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अग्निवीरों से बातचीत की.  केंद्र सरकार द्वारा पिछले साल सेना में नए जवानों की भर्ती के लिए अग्निवीर योजना लॉन्च की थी. सेना में नए जवानों की भर्ती के लिए पिछले साल जून में अग्निपथ स्कीम शुरू की गई थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अग्निवीरों के पहले बैच में 200 युवा सेना से मिली जानकारी के मुताबिक, अग्निवीर का पहला बैच जम्मू-कश्मीर से चुना गया है. इन अग्निवीरों ने बीते साल 26 दिसंबर को ट्रेनिंग के लिए आर्मी जॉइन की थी. फिजिकल टेस्ट, लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद करीब 200 उम्मीदवारों को चुना गया था, अब इनकी ट्रेनिंग पूरी होने जा रही है. बीते साल सरकार ने लॉन्च की थी अग्निपथ योजना सरकार ने 15 जून, 2022 को अग्निपथ योजना की शुरुआत की थी. योजना के तहत पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों को अग्निवीर के रूप में चार साल की अवधि के लिए देश की तीनों सेनाओं के अधिकारी के रैंक से नीचे कैडर में भर्ती किया गया है. 17.5 से लेकर 21 साल की आयु के बीच के उम्मीदवार इस योजना के लिए आवेदन करने के पात्र हैं.

अग्निवीरों के पहले बैच में 200 युवा

अग्निवीर का पहला बैच जम्मू-कश्मीर से चुना गया है. इन अग्निवीरों ने बीते साल 26 दिसंबर को ट्रेनिंग के लिए आर्मी ज्वॉइन की थी. फिजिकल टेस्ट, लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद करीब 200 उम्मीदवारों को चुना गया था.अब इनकी ट्रेनिंग पूरी होने जा रही है.