Agnipath Scheme 2022: केंद्र सरकार ने देश की तीनों सेनाओं में भर्ती के लिए एक नई भर्ती योजना 'अग्निपथ' को लॉन्च किया है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी खुले हुए हैं और अब तक लाखों युवाओं ने खुद को इसके लिए रजिस्टर भी करा लिया है. हालांकि इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी सारे फर्जी लिंक्स भी एक्टिवेट हो गए हैं, जो युवाओं को रजिस्ट्रेशन के बहाने ठगना चाहते हैं. ऐसा ही एक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि अग्निपथ योजना के लिए WhatsApp पर भी रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. आइए जानते हैं कि क्या है इस वायरल मैसेज की सच्चाई.

क्या है वायरल मैसेज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया पर वायरल इस मैसेज में इस बात का दावा किया जा रहा है कि सेना में भर्ती को लेकर शुरू की योजना Agnipath Scheme  2022 के लिए रजिस्ट्रेशन WhatsApp के जरिए भी किया जा सकता है. इसके साथ ही इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए एक डायरेक्ट लिंक भी दिया गया है. इसमें अग्निपथ योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 15 अगस्त, 2022 बताया गया है.

 

क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई

सोशल मीडिया पर वायरल इस मैसेज की PIB Factcheck ने पड़ताल की है. इसमें पाया गया है कि यह दावा पूरी तरह से फर्जी है. पीआईबी ने कहा कि यह दावा पूरी तरह से फर्जी है और अग्निपथ स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन केवल ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ही होता है.

यहां कराएं रजिस्ट्रेशन

PIB ने बताया कि अग्निपथ स्कीम 2022 (Agnipath Scheme 2022) में रजिस्ट्रेशन के लिए तीनों सेनाओं के लिए इन लिंक्स पर विजिट किया जा सकता है.

https://joinindianarmy.nic.in

https://indianairforce.nic.in

https://joinindiannavy.gov.in

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

कौन बनेगा अग्निवीर?

अग्निपथ योजना (Agnipath Yojana) में भर्ती के लिए युवाओं की आयु 17 साल 6 महीने से 21 महीने के बीच होनी जरूरी होगी. युवाओं को ट्रेनिंग पीरियड समेत कुल 4 साल के लिए आर्म्‍ड सर्विसेज में सेवा का मौका मिलेगा. सेना के तय नियमानुसार ही भर्ती होगी.

कितना मिलेगा एनुअल पैकेज?

अग्निवीरों (Agniveer) के लिए सरकार ने एक सेवानिधी (Seva Nidhi) का भी ऐलान किया है. इसमें पहले साल युवाओं को 30 हजार रुपए महीने सैलरी पर नियुक्त किया जाएगा. इसके अलावा उन्हें EPF/PPF की सुविधा भी मिलेगी. पहले साल अग्निवीर का कुल सालाना पैकेज 4.76 लाख रुपए होगा. चौथे साल तक सैलरी बढ़कर 40 हजार रुपए यानी सालाना पैकेज 6.92 लाख रुपए हो जाएगा.

सैलरी के साथ मिलेंगे ये भत्‍ते

अग्निवीरों को एनुएल पैकेज के अलावा कुछ भत्‍ते भी मिलेंगे. इनमें रिस्‍क एंड हार्डशिप, राशन, ड्रेस और ट्रैवल एलाउंस (Travel allowance) शामिल होंगे. सर्विस के दौरान डिसेबल होने पर नॉन-सर्विस पीरियड का फुल पे और इंट्रेस्‍ट भी मिलेगा. 'सेवा निधि' पूरी तरह से इनकम टैक्स फ्री होगी. अग्निवीर ग्रेच्युटी (Gratuity) और पेंशन (Pension) का भी फायदा मिलेगा. अग्निवीरों को भारतीय सशस्त्र बलों में उनकी अवधि के लिए 48 लाख रुपए का गैर-अंशदायी जीवन बीमा कवर भी मिलेगा. सेवा के दौरान मृत्यु होने पर 44 लाख रुपए की अतिरिक्त अनुग्रह राशि दी जाएगी.