पेट्रोल पंप के बाद अब यहां भी हेलमेट ज़रूरी, वर्ना ज़ब्त हो सकती है बाइक
हमारे देश में रोड एक्सीडेंट में लगातार इजाफा हो रहा है. इन एक्सीडेंट में भी सबसे ज्यादा मामले टू-व्हीलर के होते हैं. रोड एक्सीडेंट में होने वाली मौतों में सबसे ज्यादा मौत बिना हेलमेट पहने लोगों की होती हैं.
हमारे देश में रोड एक्सीडेंट में लगातार इजाफा हो रहा है. इन एक्सीडेंट में भी सबसे ज्यादा मामले टू-व्हीलर के होते हैं. रोड एक्सीडेंट में होने वाली मौतों में सबसे ज्यादा मौत बिना हेलमेट पहने लोगों की होती हैं.
केंद्र से लेकर राज्य सरकारें तक समय-समय पर सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाते रहते हैं. कई बार सख्त कदम भी उठाए जाते हैं. झारखंड राज्य के कोडरमा में सड़क यातायात सुरक्षा को लेकर एक अनूठी पहल की गई है. यहां बिना हेलमेट और लाइसेंस के ऑफिस पहुंचे सरकारी कर्मचारियों की बाइक जब्त कर उनका चालान काटा जा रहा है या फिर उन्हें ऑफिस से वापस घर लौटा दिया जा रहा है. यह अभियान जिला परिवहन कार्यालय के द्वारा शुरू किया गया है और इसकी शुरुआत सबसे पहले जिला समाहरणालय से की गई है.
कोडरमा में इन दिनों सड़क दुर्घटना में हो रही मौतों की संख्या काफी बढ़ गई है और बढ़ती दुर्घटना को रोकने के उद्देश्य से जिला परिवहन कार्यालय ने सबसे पहले सरकारी कर्मचारियों पर ही ट्रैफिक नियमों को लागू करने के लिए कड़ाई से यह कदम उठाया है. जिला मुख्यालय में बकायदा पुलिसकर्मी की तैनाती कर दी गई है, जिसकी ड्यूटी बिना हेलमेट के ऑफिस आने वाले लोगों की बाइक जब्त कर उनका चालान काटना है.
जिला परिवहन कार्यालय के इस कदम की सराहना भी आम लोगों के द्वारा किया जा रहा है. आम लोगों का कहना हैं कि परिवहन कार्यालय द्वारा उठाया गया यह कदम बहुत अच्छा है और इससे दुर्घटना में कमी आएगी.
देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी
जिला परिवहन कार्यालय की मानें तो यह निर्देश सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर लागू किया जा रहा है. उन्होंने न सिर्फ आम लोगों से बल्कि सरकारी कर्मचारी और पुलिसकर्मियों से भी यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है.
(रिपोर्ट- गजेंद्र बिहारी/ कोडरमा)