पेट्रोल-डीजल की तर्ज अब CNG की होगी होम डिलिवरी, मोदी सरकार का बड़ा प्लान
सरकार पेट्रोल-डीजल की तर्ज़ पर सीएनजी की होम डिलीवरी की भी योजना बना रही है. इस पर काम शुरू कर दिया गया है .
सरकारी कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) सीएनजी की होम डिलिवरी करेगी.
सरकारी कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) सीएनजी की होम डिलिवरी करेगी.
गाड़ी में सीएनजी (CNG) भरवाने के लिए लंबी लाइन लगती है. कई-कई घंटे में लोगों का नंबर आता है. लेकिन अब आपको जल्द ही इस झंझट से छुटकारा मिलने वाला है. खाने-पीने या घरेलू सामान की तरह अब सीएनजी की भी होम डिलीवरी (Home Delivery) शुरू होने जा रही है. बस एक फोन कॉल पर आपकी जरूरत की सीएनजी (CNG Home Delivery) आपके घर पहुंच जाएगी. सरकारी कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) सीएनजी की होम डिलिवरी करेगी.
दरअसल, मोदी सरकार (Modi Government) पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के तर्ज पर अब सीएनजी की होम डिलिवरी (CNG Home Delivery) शुरू करने जा रही है. पेट्रोलियम मंत्री (Petroleum Minister) धर्मेंद्र प्रधान के मुताबिक, सरकार कंपनियों को जल्द सीएनजी की होम डिलिवरी की इजाजत देगी.
पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि सरकार पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की तर्ज़ पर सीएनजी की होम डिलीवरी (Home Delivery) की भी योजना बना रही है. इस पर काम शुरू कर दिया गया है और जल्द ही कंपनियों को इसकी इजाजत दी जाएगी. उन्होंने बताया कि घर बैठ सीएनजी मंगवाने की सुविधा एक कॉल पर मिलेगी. मोबाइल डिस्पेंसर के जरिए लोगों को डोर स्टेप सीएनजी उपलब्ध कराई जाएगी.
TRENDING NOW
Air India में शुरू हुई 96 घंटों की Black Friday Sale, फ्लाइट टिकट्स में बंपर डिस्काउंट, जानिए Promo Code
मिड कैप इंफ्रा कंपनी को मिला ₹1055 करोड़ का ठेका, तीन दिन में दूसरा बड़ा ऑर्डर, सालभर में दिया 85% रिटर्न
PPF का 'जादू': ₹1 करोड़ 74 लाख ब्याज से कमाएं, मैच्योरिटी पर मिलेंगे ₹2.26 करोड़: जानें आसान फॉर्मूला
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
पेट्रोल-डीजल की होम डिलीवरी
बता दें कि सरकार पेट्रोल और डीजल की होम डिलीवरी (Petrol-Diesel Home Delivery) पहले ही शुरू कर चुकी है. तेल वितरण कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने मार्च, 2018 में चेन्नई में डीजल की होम डिलीवरी शुरू की थी.
इस सेवा की शुरुआत एक मोबाइल डिस्पेंसर के जरिये की गई. घर-घर डीजल पहुंचाने के लिए 'Fuel@Doorstep' सर्विस की शुरुआत इंडियन ऑयल ने की थी.
डीजल लेने वाला ग्राहक एक मोबाइल ऐप Repose app के जरिये कम से कम 200 लीटर डीजल तक ऑर्डर कर दे सकता है.
01:36 PM IST