मदर डेयरी (Mother Dairy) के बाद अमूल (Amul) ने भी दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. Amul के बयान के मुताबिक 15 दिसंबर, 2019 से दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो रही है. यह बढ़ोतरी पूरे देश में लागू है. कंपनी ने कहा कि गुजरात, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में रविवार से नई कीमतों पर दूध मिलेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने कहा कि आधा लीटर अमूल गोल्ड की कीमत अब 28 रुपये होगी. जबकि आधा लीटर अमूल ताजा की कीमत 22 रुपये कर दी गई है. कंपनी ने आधा लीटर अमूल शक्ति की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. यह 25 रुपये में आधा लीटर मिलेगा.

आपको बता दें कि दूध की खुदरा बिक्री करने वाली कंपनी मदर डेयरी (Mother Dairy) ने दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) में दूध की कीमतें तीन रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा दी हैं. बढ़ी दरें रविवार से प्रभावी होंगी. 

कंपनी के मुताबिक टोकन और थैली वाले दूध की कीमतें दो से तीन रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाई गई हैं. मदर डेयरी का टोकन दूध अब दो रुपये महंगा होकर 42 रुपये प्रति लीटर होगा. फुल क्रीम दूध की एक लीटर वाली थैली अब 55 रुपये और आधा लीटर वाली थैली दूध 28 रुपये में मिलेगा. इनकी पुरानी दरें क्रमश: 53 रुपये और 27 रुपये थीं.