साइरस मिस्त्री की मौत से सबक़ - दिल्ली में ट्रैफिक नियम हुए सख्त, ये काम ना करने पर लगेगा 1000 रुपए जुर्माना
Delhi Traffic Police Rule: साइरस मिस्त्री की मौत से सबक लेने के बाद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नियमों को और कड़ा कर दिया है. नए नियम के मुताबिक, पीछे बैठे व्यक्ति को भी सीट बेल्ट लगाना जरूरी है.
Delhi Traffic Police Rule: टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद अब दिल्ली में ट्रैफिक नियम सख्त हो गए हैं. रोड सेफ्टी के नियमों को और सख्त करने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक नया अभियान शुरू किया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के नए नियम के मुताबिक, अब दिल्ली में पीछे बैठे शख्स को भी सीट बेल्ट लगाना जरूरी है. नए नियमों के मुताबिक, अगर पीछे बैठने वाले शख्स ने भी सीट बेल्ट का इस्तेमाल नहीं किया है तो उस पर 1000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को इस अभियान को शुरु किया और अभियान के पहले दिन पुलिस ने कनॉट प्लेस के बाद बाराखंबा रोड के आस-पास तफ्तीश की.
17 चालान काटे गए
अभियान के पहले ही दिन सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक कुल 17 कोर्ट चालान काटे गए. ये चालान मोटर व्हीकल एक्ट के सेक्शन 194B (बच्चों की सीटिंग और सेफ्टी बेल्ट का इस्तेमाल) के तहत काटे गए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को इसके बारे में बताया. पुलिस ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस का ये नियम ना मानने पर 1000 रुपए का जुर्माना लगाया जा रहा है.
साइरस मिस्त्री की मौत के बाद चलाया अभियान
बता दें कि टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की मौत की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. पुलिस के मुताबिक, साइरस मिस्त्री पीछे वाली सीट पर बैठे थे और उन्होने सीट बेल्ट नहीं पहनी थी.
TRENDING NOW
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
15 राज्य, 46 उपचुनाव: असम से उत्तर प्रदेश तक... किस सीट से कौन जीता, एक क्लिक में जानें उपचुनावों के पूरे नतीजे
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के डिप्टी कमीशनर आलाप पटेल ने कहा कि वैसे तो सीट बेल्ट लगाने के कानूनी प्रावधान पहले से ही हैं लेकिन हाल ही में साइरस मिस्त्री की मौत के बाद ये मुद्दा चर्चा का विषय बन गया है.
सीट बेल्ट पहनने के महत्व को लेकर चला रही अभियान
बता दें कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस पहले ही सीट बेल्ट पहनने को लेकर दिल्ली में लोगों को जागरुक करने के लिए एक अभियान चला रही है. अधिकारी ने बताया कि इसके लिए हम कानूनी कार्रवाई भी कर रहे हैं. पिछले हफ्ते दिल्ली पुलिस ने ट्वीटर का इस्तेमाल करते हुए लोगों से अपील की थी कि ओवर स्पीड में ना चलाएं और हमेशा सीट बेल्ट पहनें.
पिछले साल दिल्ली में इतने लोगों की हुई मौत
आधिकारिक डाटा के मुताबिक, पिछले साल दिल्ली में रोड एक्सीडेंट 1900 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. पिछले साल दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 1.2 करोड़ नोटिस जारी किए थे, ये नोटिस उन लोगों को जारी किए गए थे, जिन्होंने सीट बेल्ट नहीं पहनी थी, गलत पार्किंग की थी, रेड लाइट क्रॉस की थी. इसके अलावा इसमें ज्यादा स्पीड के मामले शामिल थे.
10:25 AM IST