Aero India 2023: एशिया का सबसे बड़ा एयर शो Aero India 2023 की शुरुआत हो चुकी है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस इवेंट की शुरुआत की. एयरो इंडिया शो के दौरान पीएम मोदी वहां मौजूद रहे और इस शो के तहत जितने एयरक्राफ्ट्स, हेलिकॉप्टर का शोकेस किया जा रहा है, उनका जायजा लिया. बता दें कि ये शो बेंगलुरु के येलहंका एयर फोर्स स्टेशन पर  हो रहा है. बता दें कि साल 1996 से ये शो यहीं हो रहा है. एयर इंडियो शो साल में दो बार होता है. इस साल 13 फरवरी को ये एयर शो शुरू हो रहा है और 17 फरवरी तक चलेगा. इसी के मद्देनजर 8 फरवरी से केम्पागोड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (KIA) को आंशिक तौर पर बंद कर दिया गया है. 10 दिनों के लिए इंटरनेशनल एयरपोर्ट को आंशिक तौर पर बंद कर दिया गया है. 

पीएम मोदी ने लिया जायजा 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि इस एयर शो के दौरान कई एयरक्राफ्ट्स और हेलिकॉप्टर समेत अलग-अलग डिफेंस प्रोडक्ट्स की प्रदर्शनी की जाएगी. बता दें कि एयर शो में 800 डिफेंस कंपनियों ने हिस्सा लिया है. इसमें 100 कंपनी विदेशी और 700 कंपनी भारतीय कंपनी हैं. इस शो के दौरान 200 हथियारों की प्रदर्शनी की जा रही है. 

इतना ही नहीं पीएम मोदी ने कहा कि बेंगलुरु का आसमान नए भारत की क्षमताओं का साक्षी बन रहा है. बेंगलुरु का आकाश इस बात की पुष्टि कर रहा है कि नए भारत के लिए नई ऊंचाई ही सच्चाई है. पीएम मोदी ने कहा कि इस शो में 700 से ज्यादा कंपनियों ने हिस्सा लिया है, जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है. इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथा सिंह ने कहा कि इस बार का एयरो शो की 2 विशेषताएं हैं. पहला- ऊंचाई और दूसरा- स्पीड. उन्होंने आगे कहा कि ये 2 विशेषताएं प्रधानमंत्री के काम करने की क्षमता और पर्सनैलिटी को दर्शाती हैं. 

एयरो इंडिया 2023 का ये है थीम

इस बार 'The Runway to a billion oppurtunities' थीम पर इस शो का आयोजन हो रहा है. इस शो में 98 देशों ने हिस्सा लिया है. रक्षा मंत्रालय की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है. इसके अलावा इस शो में 32 देशों के रक्षा मंत्री, 29 देशों के वायु सेना प्रमुख और वैश्विक और भारतीय OEM के 73 मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के भाग लेने की संभावनाएं हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें