ABHA Health Card: अगर आप भी बार-बार डॉक्टर की पर्ची खोने से परेशान हैं तो यह खबर आपके लिए हैं. सरकार ने आपके परेशानी को दूर करने के लिए डिजिटल हेल्थ कार्ड की शुरुआत की है. केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत डिजिटल हेल्थ कार्ड 2022 यानी ABHA (आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट ) की शुरुआत की है. इसकी जानकारी National Health Authority (NHA) ने ट्विटर अकाउंट पर हैं.

https://healthid.ndhm.gov.in/) पर जाएं.
  • साइट पर जाकर  Create ABHA Number बटन कर क्लिक करें.
  • वहां कई किसी एक ऑप्शन को चुनें और Next पर क्लिक करें.
  • अब अपना आधार कार्ड नंबर या ड्राइविंग लाइसेंस या जो कोई भी डॉक्यूमेंट्स नंबर दर्ज करें.
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. इसे डालकर आप ABHA Card का एप्लिकेशन भरें.
  • इसके बाद My Account पर क्लिक करें.  इसके बाद Edit Profile पर क्लिक करें और फोटो अपलोड करें
  • अब सबमिट पर क्लिक कर दें. आपका ABHA Card बन जाएगा.
  • इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें.
  • जरूरी बात आप आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ABHA) और आयुष्मान कार्ड को एक ही समझने की गलती न करें. आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट  भारत का कोई भी नागरिक बना सकता है. आयुष्मान कार्ड सिर्फ गरीब लोगों के लिए है. यह इलाज के वक्त फाइनेंशियली मदद करता है और आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट किसी भी तरह से फाइनेंशियली मदद  नहीं करेगा. इसमें बस आपके डॉक्टर के रिपोर्ट्स और सलाह दर्ज होंगे.