ABHA Health Card: अब मेडिकल डॉक्युमेंट गुम होने और भूलने की टेंशन खत्म, सरकार ने जारी किए डिजिटल हेल्थ कार्ड
ABHA Health Card: अक्सर लोग अपने पुराने मेडिकल रिपोर्ट्स या ट्रीटमेंट से रिलेटेड डॉक्युमेंट्स गुम हो जाने से परेशान रहते हैं. ऐसे में उनकी पूरी रिपोर्ट और मेडिकल हिस्ट्री डिजिटल तरीके से सेव रहेगी, जो जरूरत के वक्त उनके काम आएगी.
ABHA Health Card: अगर आप भी बार-बार डॉक्टर की पर्ची खोने से परेशान हैं तो यह खबर आपके लिए हैं. सरकार ने आपके परेशानी को दूर करने के लिए डिजिटल हेल्थ कार्ड की शुरुआत की है. केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत डिजिटल हेल्थ कार्ड 2022 यानी ABHA (आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट ) की शुरुआत की है. इसकी जानकारी National Health Authority (NHA) ने ट्विटर अकाउंट पर हैं.
https://healthid.ndhm.gov.in/) पर जाएं.जरूरी बात आप आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ABHA) और आयुष्मान कार्ड को एक ही समझने की गलती न करें. आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट भारत का कोई भी नागरिक बना सकता है. आयुष्मान कार्ड सिर्फ गरीब लोगों के लिए है. यह इलाज के वक्त फाइनेंशियली मदद करता है और आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट किसी भी तरह से फाइनेंशियली मदद नहीं करेगा. इसमें बस आपके डॉक्टर के रिपोर्ट्स और सलाह दर्ज होंगे.