Election Commission: कर्नाटक चुनाव के ठीक पहले चुनाव आयोग ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की पार्टी आम आदमी पार्टी (AAP) को एक बड़ा तोहफा दे दिया है. चुनाव आयोग ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (AAP) को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दे दिया. वहीं आयोग ने तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) को झटका देते हुए इन पार्टियों से उनके नेशनल पार्टी होने का तमगा वापस ले लिया. 

अरविंद केजरीवाल ने बताई बड़ी जिम्मेदारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इतने कम समय में राष्ट्रीय पार्टी? ये किसी चमत्कार से कम नहीं. सबको बहुत बहुत बधाई. देश के करोड़ों लोगों ने हमें यहाँ तक पहुँचाया. लोगों को हमसे बहुत उम्मीद है. आज लोगों ने हमें ये बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी दी है. हे प्रभु, हमें आशीर्वाद दो कि हम ये ज़िम्मेदारी अच्छे से पूरी करें.

 

इन पार्टियों को भी लगा झटका

चुनाव आयोग (Election Commission) ने सोमवार को जारी एक आदेश में उत्तर प्रदेश में रालोद, आंध्र प्रदेश में बीआरएस, मणिपुर में पीडीए, पुडुचेरी में पीएमके, पश्चिम बंगाल में आरएसपी और मिजोरम में एमपीसी को दिया गया राज्य स्तर की पार्टी का दर्जा भी खत्म कर दिया. 

 

क्यों मिला AAP को नेशनल पार्टी का दर्जा

आयोग ने कहा कि आप को चार राज्यों-दिल्ली, गोवा, पंजाब और गुजरात में उसके चुनावी प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया गया है. अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के नेतृत्व वाली पार्टी दिल्ली और पंजाब में सत्ता में है. 

देश में कितनी नेशनल पार्टी हैं?

भाजपा, कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा), नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और आप अब राष्ट्रीय दल हैं. चुनाव आयोग ने कहा कि राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के रूप में राकांपा, भाकपा और तृणमूल कांग्रेस का दर्जा वापस लिया जाता है. 

आयोग ने कहा कि राकांपा और तृणमूल कांग्रेस को हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में उनके प्रदर्शन के आधार पर क्रमशः नगालैंड और मेघालय में राज्य स्तर के दलों के रूप में मान्यता दी जाएगी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें