Gujarat Assembly Election 2022: AAP ने जारी की उम्मीदवारों की 15वीं लिस्ट, जानें कौन हुआ नए लिस्ट में शामिल
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) के लिए शनिवार (12 नवंबर) को आम आदमी पार्टी (AAP) ने 3 उम्मीदवारों की 15वीं लिस्ट जारी की है.
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज है. विधानसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर रही है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी (AAP) ने उम्मीदवारों की 15वीं लिस्ट जारी की है. आम आदमी पार्टी (आप) ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 3 उम्मीदवारों की 15वीं लिस्ट जारी कर दी है. बता दें कि गुजरात में दो चरण 1 और 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. जिन वोटों के गिनती 8 दिसंबर को की जाएगी.
जानें कौन हुआ नए लिस्ट में शामिल इस लिस्ट में आम आदमी पार्टी (AAP) ने मातर विधानसभा सीट (Matar Assembly Seat) से घोषित उम्मीदवार महिपात सिंह (Mahipat Singh) का टिकट काटकर लाल जी परमार (Lal ji Parmar) को AAP ने नया उम्मीदवार बनाया है. वहीं सिधपुर से महेंद्र सिंह राजपूत को टिकट दिया जबकी तीसरी सीट पर उधाना विधानसभा के लिए महेंद्र सिंह पाटील को टिकट दिया है. इस तरह से पार्टी ने गुजरात विधानसभा के लिए सभी 182 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.