Aadhaar को Voter ID से लिंक कराने की है तैयारी, बन सकता है कानून
Aadhaar and Voter ID: अभी कानून मंत्रालय इस मसले से जुड़े हर पहलू को देख रहा है, जिसमें किसी भी व्यक्ति की जानकारी, डेटा की चोरी न होने के खतरे को परखा जाएगा.
Aadhaar and Voter ID: आने वाले समय में अब आधार (Aadhaar) कार्ड और वोटर आईडी (Voter ID) कार्ड को लिंक किया जा सकता है. खबर है कि इस संबंध में कानून मंत्रालय (law ministry) काम कर रहा है. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, कानून मंत्रालय ने कहा है कि वह कहा, जनप्रतिनिधित्व कानून, 1951 में संशोधन करने के लिए काम कर रहा है, और उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल समिति के समक्ष परिवर्तन प्रस्तुत किया जाएगा, ताकि इस संबंध में एक विधेयक बनाया जा सके. संसद के सामने पेश किया.
खबरों में हालांकि, अभी कानून मंत्रालय इस मसले से जुड़े हर पहलू को देख रहा है, जिसमें किसी भी व्यक्ति की जानकारी, डेटा की चोरी न होने के खतरे को परखा जाएगा. मंत्रालय के सूत्रों ने कहा है कि ये कैबिनेट नोट कब पेश किया जाएगा, इसकी अंतिम तिथि अभी तय नहीं है. लेकिन आसार हैं कि बजट सत्र में ये कानून आ सकता है.
जनप्रतिनिधित्व कानून में संशोधन से नागरिकों को प्राइवेसी की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए 12-अंकों के आधार के साथ अपने इलेक्टोरल फोटो आईडी कार्ड को जोड़ने की आवश्यकता होगी. एक अधिकारी ने बताया कि मंत्रालय चुनावी कानून को संशोधित करने के लिए चुनाव आयोग के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए एक कैबिनेट नोट तैयार करने में व्यस्त है."
आयोग ने 23 जनवरी, 2015 को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को एक पत्र जारी किया था, जिसमें NERPAP परियोजना गतिविधियों के तहत आवेदकों से आधार संख्या जुटाने को कहा गया था, जिसे 3 मार्च 2015 को लॉन्च किया गया था. पैनल ने जोर देकर कहा था कि "NERPAP का एक बड़ा उद्देश्य UIDAI के आधार डेटा के साथ निर्वाचकों के ईपीआईसी डेटा को जोड़ना और प्रमाणीकरण करना था".
पोल पैनल के अधिकारी को सुप्रीम कोर्ट के 11 अगस्त, 2015 के आदेश के बाद परियोजना को रोकना पड़ा था, जिसमें कहा गया था कि आधार संख्या जुटाने के लिए कानून की मंजूरी आवश्यक है. उस समय तक, इसमें लगभग 380 मिलियन मतदाता शामिल थे. भारत में वर्तमान में 750 मिलियन से अधिक पंजीकृत मतदाता हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
आधार कार्ड का उपयोग उत्तरदाताओं द्वारा पीडीएस योजना के अलावा और विशेष रूप से खाद्यान्न के वितरण, आदि और खाना पकाने के ईंधन, जैसे केरोसिन के प्रयोजन के लिए नहीं किया जाएगा. आधार कार्ड भी हो सकता है. एलपीजी वितरण योजना के प्रयोजन के लिए उपयोग किया जाता है.