जब आप जगह या शहर बदलते हैं तो आपको अपने आधार में तुरंत अपडेट भी करा लेना चाहिए. इससे आपको ही आसानी होगी. यूं तो आधार में कई तरह के बदलाव किए जा सकते हैं, लेकिन कई ऐसे अपडेट होते हैं जिनके लिए डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है और कई ऐसे भी अपडेट हैं जिसके लिए कोई डॉक्यूमेंट नहीं देने होते हैं. इसके लिए बस आपको अपने नजदीक के आधार केंद्र पर जाना होता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन अपडेट में नहीं देना होता है डॉक्यूमेंट

जब आपको अपने आधार में फोटो, फिंगर प्रिंट, आइरिस स्कैन, जेंडर, मोबाइल नंबर और ईमेल को अपडेट कराना होता है तो आपको इसके लिए किसी प्रकार के डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ती है. इसके लिए अपने आधार की कॉपी लेकर नजदीक के आधार केंद्र में अप्वाइंटमेंट लेकर जाना होता है.

वैलिड डॉक्यूमेंट के बारे में यहां क्लिक करें.

आधार केंद्र में लगते हैं इसके लिए चार्ज

आधार केंद्र पर जब आप आधार अपडेट कराने जाते हैं तो ध्यान रखें कि आपको डेमोग्राफिक बदलाव के लिए 50 रुपये+जीएसटी चार्ज के रूप में देना होता है. इसके अलावा अगर आपको बायोमेट्रिक अपडेट कराना है तो  50 रुपये+जीएसटी चार्ज देने होंगे. साथ ही आधार सर्च के लिए (ई-केवाईसी, कलर प्रिंट आउट आदि) 30 रुपये + जीएसटी चार्ज के तौर पर देने होंगे. फ्रेश आधार बनवाना बिल्कुल मुफ्त है. इसके अलावा जो बायोमेट्रिक जरूरी है, वह भी मुफ्त में अपडेट होगा.