Aadhaar अपडेट के लिए कहां पड़ेगी डॉक्यूमेंट की जरूरत और कहां नहीं? यहां जानिए
Aadhaar : अगर आप अपने आधार में नाम, एड्रेस और अपना डेट ऑफ बर्थ अपडेट कराना होता है तो आपको इसके लिए वैलिड डॉक्यूमेंट देने होते हैं. इसके बिना आपके आधार में ये अपडेट नहीं हो सकते.
कई बार किसी वजह से शहर या जगह ही बदलनी पड़ जाती है. ऐसे में समझदारी इसी में है कि आपको अपने हर डाक्यूमेंट भी अपडेट जल्दी ही करा लेने चाहिए. इससे आपको ही आसानी होगी. इसी में एक बेहद खास डॉक्यूमेंट है आधार (Aadhaar). यूं तो आधार में कई तरह के बदलाव किए जा सकते हैं, लेकिन कई ऐसे अपडेट होते हैं जिनके लिए डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है और कई ऐसे भी अपडेट हैं जिसके लिए कोई डॉक्यूमेंट नहीं देने होते हैं. इसके लिए बस आपको अपने नजदीक के आधार केंद्र (Aadhaar Centre) पर जाना होता है.
इन अपडेट में नहीं देना होता है डॉक्यूमेंट
जब आपको अपने आधार में फोटो, फिंगर प्रिंट, आइरिस स्कैन, जेंडर, मोबाइल नंबर और ईमेल को अपडेट कराना होता है तो आपको इसके लिए किसी प्रकार के डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ती है. इसके लिए अपने आधार की कॉपी लेकर नजदीक के आधार केंद्र में अप्वाइंटमेंट लेकर जाना होता है.
इन अपडेट में डॉक्यूमेंट देना है जरूरी
अगर आप अपने आधार में नाम, एड्रेस और अपना डेट ऑफ बर्थ अपडेट कराना होता है तो आपको इसके लिए वैलिड डॉक्यूमेंट देने होते हैं. इसके बिना आपके आधार में ये अपडेट नहीं हो सकते. वैलिड डॉक्यूमेंट के बारे में यहां क्लिक करें.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
आधार केंद्र में लगते हैं इसके लिए चार्ज
Aadhaar केंद्र पर जब आप आधार अपडेट कराने जाते हैं तो ध्यान रखें कि आपको डेमोग्राफिक बदलाव के लिए 50 रुपये+जीएसटी (GST) चार्ज के रूप में देना होता है. इसके अलावा अगर आपको बायोमेट्रिक अपडेट कराना है तो 50 रुपये+जीएसटी चार्ज देने होंगे. साथ ही आधार सर्च के लिए (ई-केवाईसी, कलर प्रिंट आउट आदि) 30 रुपये + जीएसटी चार्ज के तौर पर देने होंगे. फ्रेश आधार बनवाना बिल्कुल मुफ्त है. इसके अलावा जो बायोमेट्रिक जरूरी है, वह भी मुफ्त में अपडेट होगा.