कॉमन सर्विस सेंटर पर अपडेट करवा सकते हैं Aadhaar कार्ड, UIDAI ने दी मंजूरी
देश में 2.74 लाख से अधिक सीएससी काम कर रहे हैं. ये ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी सेवाओं को ऑनलाइन मुहैया करा रहे हैं.
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने लगभग 20,000 सामान्य सेवा केंद्रों (Common Service Centre), जो बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट के रूप में काम करते हैं, उन्हें लोगों के आधार विवरण को अपडेट करने की इजाजत दी है. इन सेंटरों पर आधार अपडेट (Aadhaar Update) का सिस्टम तैयार करने की तैयारी चल रही है.
यूआईडीएआई ने बैंकिंग सेवाएं देने वाले सीएससी को इजाजत दे दी है. यूआईडीएआई ने सीएससी की ई-प्रशासन सेवाओं के सीईओ दिनेश त्यागी को लिखे पत्र में कहा है कि सिर्फ जनसांख्यिकीय अपडेट सुविधा की अनुमति दी जाएगी. सेंटर संचालक और आधार यूजर्स की पहचान अंगुलियों के निशान और आंख की पुतली के जरिए की जाएगी.
यूआईडीएआई ने कहा कि इसके लिए जून के अंत तक सिस्टम तैयार होने की उम्मीद है. सीएससी से बच्चों का बॉयोमेट्रिक्स विवरण अपडेट किया जाएगा और पते में बदलाव भी हो सकेगा.
सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्री रविशंकर प्रसाद और आईटी राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यूआईडीएआई द्वारा सीएससी को मंजूरी देने के बारे में बताया.
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वह चाहेंगे कि सीएससी के ऑपरेटर यूआईडीएआई के निर्देशों के अनुसार आधार का काम शुरू करें.
प्रसाद ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि इस सुविधा से बड़ी संख्या में ग्रामीण नागरिकों को अपने निवास स्थान के करीब आधार सेवा पाने में मदद मिलेगी.’
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
देश भर में 2.74 लाख से अधिक सीएससी काम कर रहे हैं, जिसका मकसद ग्रामीण क्षेत्रों में कई प्रकार की सरकारी सेवाओं को ऑनलाइन मुहैया कराना है.