लॉकडाउन में भी आधार केंद्र पर मिलेगी सेवाएं, UIDAI ने किया अनाउंस, रखना होगा ये ख्याल
Aadhaar: अगर आपको आधार से जुड़ी कोई भी सेवा आधार केंद्र पर जाकर लेनी है तो आप पहले अपने जिला प्रशासन की तरफ से जारी गाइडलाइन को फॉलो करें.
अगर आपको अपने आधार (Aadhaar) से जुड़ा कोई अपडेट कराना हो, फ्रेश आधार बनाना हो या और कोई भी बदलाव कराना हो तो बहुत जल्द अब लॉकडाउन में भी यह सर्विस मिलेगी. आधार को मैनेजमेंट करने वाली संस्था यूआईडीएआई (UIDAI) ने इसकी जानकारी दी है. इसमें यूआईडीएआई ने कहा है कि हमारे रजिस्ट्रार इसके लिए तैयारियां कर रहे हैं. जल्द ही सर्विसेस दिए जाएंगे.
यहां ले सकेंगे आधार से जुड़ी सेवाएं
केंद्र सरकार ने 18 मई से लॉकडाउन 4.0 की अनाउंसमेंट कर दी है, हालांकि राज्यों को अपने हिसाब से भी चीजें तय करने की छूट दी है. ऐसे में यूआईडीएआई ने कहा है कि आधार से जुड़ी सेवाएं सिर्फ उन्हीं राज्यों या क्षेत्रों में दी जाएगी, जहां राज्य या जिला प्रशासन की तरफ से नए गाइडलाइन के मुताबिक परमिशन मिलेगी.
ऐसे कर सकेंगे अपॉइंटमेंट स्लॉट चेक
आधार से जुड़ी सेवाएं देने को लेकर यूआईडीएआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी शेयर की है. इसमें कहा गया है कि अगर आपको आधार केंद्र पर अपनी जरूरत के मुताबिक सर्विस लेना चाहते हैं तो आपको हमारी वेबसाइट https://appointments.uidai.gov.in/bookappointment.aspx पर विजिट कर अपॉइंटमेंट स्लॉट चेक कर सकते हैं. इस सर्विस का फायदा एमआधार (mAadhaar App) ऐप से भी लिया जा सकता है.
लोगों से की गई है अपील
अगर आपको आधार से जुड़ी कोई भी सेवा आधार केंद्र पर जाकर लेनी है तो आप पहले अपने स्थानीय प्रशासन की तरफ से जारी गाइडलाइन को फॉलो करें. अगर परमिशन दी गई है तो आप अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर सेवाएं ले सकते हैं. हां, आपको आधार केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग और जरूरी नियमों का सख्ती से पालन करना होगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
यूआईडीएआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, देश में 30 अप्रैल 2020 तक कुल 1.25 अरब (1,257,550,327) आधार जेनरेट हो चुके हैं, जबकि आधार से अब तक 41,360,872,871 बार ऑथेंटिकेशन हुए हैं. लॉकडाउन की वजह से आधार केंद्र पर लोग आधार से जुड़ी सर्विस नहीं ले पा रहे थे.