UIDAI ने किया अलर्ट, कहा - हर 12 डिजिट का नंबर नहीं होता Aadhaar, ऐसे कर सकते हैं वेरिफाई
आपके पास जो 12 डिजिट का नंबर मौजूद है वह आधार है भी या नहीं. UIDAI ने इस बारे में सभी को अलर्ट जारी किया है. UIDAI ने कहा कि हर 12 डिजिट का नंबर आधार नहीं होता है.
आज के समय में किसी भी सरकारी कामकाज के लिए Aadhaar होना सबसे जरूरी है. गैस कनेक्शन से लेकर सरकारी योजनाएं का लाभ लेने तक सभी जगह आधार का इस्तेमाल होता है, लेकिन आपको ये पता होना सबसे ज्यादा जरूरी है कि आपके पास जो 12 डिजिट का नंबर मौजूद है वह आधार है भी या नहीं. UIDAI ने इस बारे में सभी को अलर्ट जारी किया है. UIDAI ने कहा कि हर 12 डिजिट का नंबर आधार नहीं होता है.
UIDAI ने किया अलर्ट
आधार जारी करने वाली अथॉरिटी UIDAI ने भी ट्वीट कर सभी को चेताया है कि हर 12 डिजिट वाला नंबर आधार नहीं होता है. साथ ही इसका हल भी दिया हुआ है. UIDAI के मुताबिक, नागरिक www.uidai.gov.in पर जाकर उनके पास मौजूद 12 डिजिट वाले नंबर को वेरिफाई कर सकते हैं कि वह वाकई आधार नंबर है या नहीं. साथ ही आप यह भी पता लगा सकते हैं कि आपका आधार नंबर कहीं डिएक्टिवेट तो नहीं हो गया है.
QR कोड से भी वेरिफाई करें Aadhaar
आप QR कोड की मदद से भी अपने आधार नंबर को वेरिफाई कर सकते हैं. बता दें हाल ही में यूआईडीएआई ने पुराने mAadhaar ऐप को अनइंस्टाल कर नए ऐप को इंस्टाल करने को कहा था. ये ऐप गूगल प्ले और IOS के ऐप स्टोर पर उपलब्ध है. इस मोबाइल ऐप में आधार से संबंधित कई सेवाएं दी जाती हैं.
इस तरह से करें mAadhaar से वेरिफाई
- इसके लिए आपको सबसे पहले mAadhaar ऐप डाउनलोड करना होगा.
- इसके बाद ऐप को ओपन करेंगे तो इसमें QR कोड स्कैन कर किसी भी मौजूदा आधार कार्ड को वेरिफाई करने का विकल्प दिखाई देगा.
- इसके जरिए QR कोड को स्कैन कर आप अपने आधार कार्ड को वेरिफाई कर सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इस तरह से कर सकते हैं Aadhaar नंबर वेरिफिकेशन-
- आपको सबसे पहले www.uidai.gov.in पर जाना है.
- ‘My Aadhaar’ सेगमेंट के ‘आधार सर्विसेज’ सेक्शन में ‘वेरिफाई आधार नंबर’ पर क्लिक करें.
- अब नए खुले पेज पर निर्धारित स्पेस में अपना आधार नंबर और वहां मौजूद सिक्योरिटी कोड डालकर ‘वेरिफाई’ पर क्लिक करें.
- वेरिफाई पर क्लिक करने के बाद अगर आपके द्वारा डाला गया 12 डिजिट वाला नंबर वाकई आधार नंबर है और डिएक्टिवेट नहीं हुआ है आपके आधार नंबर के मौजूद होने और ऑपरेशनल होने का स्टेटस वेबसाइट पर शो होगा. साथ ही वेरिफकेशन के पूरा होने का मैसेज भी शो होगा.